Delhi Corona Virus

Coronavirus : तेजी से बढ़ते कोविड के मामलों ने बढ़ाई टेंशन, महाराष्ट्र में 600 केस, दिल्ली में 500 के पार

Covid 19 Case In India: एक बार फिर से कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में बढ़त दर्ज की गई है. बीते कई दिनों से मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली (Delhi) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक दिन में 500 से ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं. बुधवार (5 अप्रैल) को महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) के 569 नए मामले सामने आए और दो कोरोना मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 509 मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 1795 हो गई.

अकेले मुंबई में आज 221 नए कोरोना (Corona) के मामले दर्ज हुए और एक कोरोना (Corona) मरीज ने दम तोड़ दिया. अस्पताल में कुल 80 मरीज भर्ती हैं और 40 ऑक्सीजन पर हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 1244 है. वहीं, पुणे में 561 और ठाणे में 703 केस दर्ज किए गए हैं. दिल्ली सरकार भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने बुधवार को कहा कि नगर निकाय की तरफ से संचालित सभी अस्पताल कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उन्होंने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है.

मध्य प्रदेश-राजस्थान का कोरोना अपडेट

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 29 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब मध्य प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 126 हो गई है. वहीं, राजस्थान में पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में 61 पॉजिटिव केस मिले हैं. राजसमंद शहर में सबसे ज्यादा 14 मामले मिले हैं. राज्य में संक्रमण दर एक से बढ़कर तीन फीसदी के ऊपर चली गई है. कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए खांसी-जुकाम और बुखार जैसे लक्षणों के दिखाई देने पर कोरोना टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है.

हिमाचल प्रदेश के सीएम ने की ये अपील

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) मामलों में तेजी के मद्देनजर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे कोविड-19 (Covid-19) के प्रति उचित व्यवहार का पालन करें और महामारी को फैलने से रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और समाज को कोरोनोवायरस के साथ रहना सीखना होगा.

“किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार”

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार कोविड मामलों में तेजी को देखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. वर्तमान में राज्य में आईसीयू या वेंटिलेटर सपोर्ट पर कोई कोविड रोगी नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि हमारे ऑक्सीजन संयंत्र काम कर रहे हैं. हमारे कर्मचारी, वार्ड, आपातकालीन प्रणाली, सभी सक्रिय हैं. हमारा पूरा सिस्टम पूरी तरह से तैयार है. मंत्री ने लोगों को सलाह दी कि बाहर निकलते समय खासकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाएं.

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh