कॉलेज हॉस्टल में छात्रों के बीच हिंसा, पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़

संत जॉन वक्रमंस इंटर कॉलेज में मंगलवार को आदिवासी छात्रावास और गैर छात्रावास के छात्रों के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की गई।दरअसल यह मामला पररिया ग्राम पंचायत का है।आक्रोशित भीड़ ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया, पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है।

छात्रों के दोनों गुटों के बीच सोमवार से विवाद चल रहा था, जिसने आज तुल पकड़ लिया। कल हुई मारपीट में कल्याणचक, काजीगांव और तीनपहाड़ के चार छात्र घायल हो गए थे। उसी घटना के आक्रोश में मंगलवार की सुबह आसपास के सैकड़ों छात्रों ने मंडली मिशन लोयला हॉस्टल पर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया गया। इस घटना में दो छात्र घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस भी उपद्रवियों का शिकार बनी। पुलिस इंस्पेक्टर राजमहल,थाना प्रभारी तीनपहाड़ सहित दो एएसआई भी पथराव में घायल हो गए। दो पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटनास्थल पर एसडीओ कर्ण सत्यार्थी पहुंचकर छानबीन की।

मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले गणित के छात्र बायोलॉजी क्लास में जाकर बैठ गये थे। इसकी शिकायत बायोलॉजी के मॉनिटर ने की थी। उसके बाद से ही यह विवाद शुरू हो गया था। गैर छात्रावास के छात्रों का आरोप है कि फादर के इशारे पर छात्रावास के छात्रों ने सोमवार की शाम दो लड़कों के साथ गंभीर रूप से मारपीट की। इससे आक्रोशित छात्रों में आज विद्यालय में तोड़फोड़ किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1