Sevak The Confessions Controversy

Pakistani Web Series Sevak Controversy: क्यों हो रहा है पाकिस्तानी वेब सीरीज सेवक पर बवाल, जानिए पूरा मामला

Pakistani Web Series Sevak Controversy: पाकिस्तान (Pakistan) एक ऐसा देश हैं, जो भारत (India) और हिंदुओं के खिलाफ हमेशा नफरत फैलाने का काम करता है। पाकिस्तान (Pakistan) में हिंदुओं और सिक्खों की हालत किसी से छुपी नहीं है। आए दिन उन्हें निशाना बनाया जाता है और उनके साथ जबरन धर्मांतरण की खबरें सामने आती रहती हैं। इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) में एक ऐसी वेब सीरीज बनी है, जिसमें भारत के खिलाफ जहर उगला गया है। हम बात कर रहे हैं ‘सेवक-द कन्फेशन की’ (Sevak- The Confessions)। हाल ही में इस वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसकी वजह से जमकर बवाल मचा हुआ है।

हिंदुओं और भारत के खिलाफ दिखी नफरत
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इस वेब सीरीज में हिंदुओं के खिलाफ कितनी नफरत दिखाई गई है। इसमें 1984 के दंगे, गुजरात दंगा, बाबरी मस्जिद विवाद को दिखाया गया है। ट्रेलर में देखने को मिलता है कि हिंदू संतों के खिलाफ नफरत को परोसा गया है। इसके अलावा इस वेब सीरीज में दीप सिद्धू, हेमंत करकरे, गौरी लंकेश, जुनैद खान के जीवन के कुछ हिस्सों को भी दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज के खिलाफ विरोध हो रहा है। वहीं, कुछ लोग इस सीरीज को सिर्फ एक प्रोपगेंडा बता रहे हैं और जमकर ट्रोल भी कर कर रहे हैं।
यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

एक यूजर ने लिखा, ‘ये सस्ते प्रोपगेंडा का सही उदाहरण है’। दूसरे ने लिखा, ‘स्टोरी है क्या ये पता नहीं चल रहा है। मिर्जापुर जैसी गाली देकर ये हिट नहीं होगी। मतलब इसमें बाबरी मस्जिद दिखी और ना 1984 के दंगे है क्या ये’। वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘कॉमेडी बढ़िया है, लेकिन हम लोग हमेशा ऐसे त्रिपुंड लगाकर नहीं रहते हैं’। वहीं, कुछ यूजर्स ने इस वेब सीरीज को कचरा बताया है।
एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि पाकिस्तान (Pakistan) दूसरे देशों से पैसे भीख मांगनी पड़ रही है, लेकिन इस तरह की एंटी इंडिया वेब सीरीज बनाने के लिए इन्हें पैसे बर्बाद करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर प्रोपगेंडा करना है, तो बढ़िया से करो इतनी ओवरएक्टिंग क्यों कर रहे हो’। बता दें कि इस वेब सीरीज में 8 एपिसोड है। इस सीरीज को साजी गुल ने लिखा है और अंजुम शहजाद ने इसका निर्देशन किया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1