Pakistan and Afghanistan border

तालिबान की बढ़ती ताकत से डरा पाक, 2,640 किमी सीमा की घेराबंदी की

Pakistan and Afghanistan: अफगानिस्‍तान में तालिबान के बढ़ते प्रभुत्‍व के बीच पड़ोसी मुल्‍क सतर्क हो गए हैं। अचरज की बात यह है कि तालिबान का समर्थक Pakistan ने भी Afghanistan की सीमाएं सील कर दी हैं। बता दें कि हाल में ताजिकिस्तान ने Afghanistan की सीमाएं सील कर दी हैं। Pakistan में इमरान सरकार को डर है कि तालिबान पाक में भी घुस सकता है। तालिबान द्वारा स्पिन बोल्डक बॉर्डर क्रॉसिंग पर नियंत्रण करने के बाद पाक और Afghanistan ने पिछले हफ्ते ही सीमा पर कंटीले तार लगा दिए हैं।

द डॉन ने बताया Pakistan से लगी 2,640 किलोमीटर लंबी सीमा के करीब 90 फीसद पर घेराबंदी कर दिया है। अखबार के मुताबिक इस बात की पुष्टि की है। Pakistan के मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने बताया कि पाक सैनिक सीमा पर निगरानी कर रहे हैं, ताकि वहां का संघर्ष हमारी ओर न बढ़े। उधर, Pakistan के अलावा ताजिकिस्‍तान और रूस जैसे पड़ोसी देशों में अस्थिरता के संभावित फैलाव को लेकर चिंता व्‍याप्‍त है। ताजिकिस्तान रूसी जमीनी बलों के 201वें सैन्य अड्डे पर 6 हजार से अधिक रूसी सैनिकों व इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल की मेजबानी कर रहा है। ये अड्डे विदेशी धरती पर रूस के कुछ सैन्य स्थलों में से एक है।
अग्रिम चौकियों पर सेना के जवानों की तैनाती

पाकिस्तान ने इस पड़ोसी मुल्‍क से लगती अपनी सीमा की अग्रिम चौकियों पर सेना के जवानों की तैनाती की है। पाकिस्‍तानी अखबार डॉन ने आतंरिक मामलों के मंत्री शेख रशीद अहमद के हवाले से बताया कि Afghanistan से लगते अग्रिम ठिकानों पर सेना के जवानों को तैनात किया गया है। अहमद ने कहा कि आतंरिक मंत्रालय के तहत कार्यरत एफसी बलूचिस्तान और अन्य मिलिशिया को सीमा पर गश्त के कार्य से वापस बुला लिया गया है। अब सेना के जवान सीमा पर तैनात है। सैनिकों की तैनाती का यह फैसला सीमा पर तनाव पैदा होने के मद्देनजर लिया गया है। हाल ही में पाकिस्‍तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिकार ने कहा था कि सीमा पर सैनिकों की तैनाती से Afghanistan में चल रही लड़ाई को Pakistan आने से रोकने में मदद मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1