Imran admit his failure

Pakistan Crisis: इमरान खान होंगे गिरफ्तार ? करीबियों पर एक्शन, अर्सलान खालिद के घर छापेमारी, फोन छीने गये

पाकिस्तान (Pakistan) से इमरान खान (Imran khan) की सरकार जाते ही कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री गिरफ्तार किये जा सकते हैं. खबरों की मानें तो इमरान के करीबियों पर एक्शन शुरू हो चुका है. देर रात इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होते ही उनके प्रवक्ता डॉ. अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी की खबर आयी. यही नहीं उनके परिवार के सभी सदस्यों के फोन भी छीन लिए गए हैं.

पीटीआई का ट्वीट
दरअसल इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी की खबर आते ही लोग तरह-तरह की बाते करने लगे. पीटीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया कि बेहद परेशान करने वाली खबर, डॉ. अर्सलान खालिद मो के घर पर छापा मारा गया है. यही नहीं उन्होंने उसके परिवार से उन्होंने उसके परिवार से सभी फोन ले लिये हैं.

ऐसे गिरी इमरान खान की सरकार
आपको बता दें कि पाकिस्तान नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार मध्यरात्रि के बाद हुए मतदान में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद इमरान खान देश के इतिहास में ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गये, जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिये हटाने का काम किया गया. मतदान के समय 69 वर्षीय इमरान खान निचले सदन में उपस्थित नहीं थे और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसदों ने भी वॉकआउट किया.

शहबाज शरीफ होंगे पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री
यहां चर्चा कर दें कि संयुक्त विपक्ष ने पहले ही ऐलान किया था कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ उनके संयुक्त उम्मीदवार होंगे. ऐसे में शहजाब शरीफ रविवार को देश के नये प्रधानमंत्री चुने जा सकते हैं. शहबाज ने संकल्प जताया कि नयी सरकार प्रतिशोध की राजनीति में शामिल नहीं होगी. विश्वास मत की घोषणा के बाद शहबाज ने कहा कि मैं अतीत की कड़वाहट में वापस नहीं जाना चाहता. हमें इसे भूलकर आगे बढ़ना होगा. हम कोई बदले की कार्रवाई या अन्याय नहीं करेंगे. हम बिना वजह किसी को जेल नहीं भेजेंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1