निकल गयी हेंकड़ी,पलट गया पाक-नहीं करेगा एयरस्पेस बंद

पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक्शन लेने की धमकी लगातार दे रहा है, लेकिन जब वह खुद अपनी बात पर विचार करता है तो उसे सच्चाई का पता चल रहा है। हाल ही में पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि इमरान खान भारत के लिए एयरस्पेस बंद करने पर विचार कर रहा है। लेकिन अब पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने इससे उलट बयान दिया है। शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि अभी ऐसा फैसला नहीं लिया गया है और इससे जुड़ी अभी तक की सभी खबरों को काल्पनिक बताया है।
गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने स्पष्ट किया है कि अभी तक देश के हवाई क्षेत्र को भारत के लिए बंद करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। पाकिस्तान के डॉन समाचार के मुताबिक नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (नाड्रा) के दौरे पर शाह महमूद कुरैशी ने पत्रकारों से बात करते हुए इस मुद्दे के सभी रिपोर्टों को ‘काल्पनिक’ बताकर खारिज कर दिया।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि उचित विचार करने और परामर्श के बाद प्रत्येक स्वरूप और हर पहलू को देखने के बाद इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान का निर्णय अंतिम निर्णय होगा। एक दिन पहले ही पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि इमरान खान भारत से यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को ‘पूरी तरह से बंद’ करने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन अब एक ही दिन के बाद पाकिस्तान अपनी बातों से पलटता दिख रहा है। फवाद चौधरी के ट्वीट के बाद कराची एयरस्पेस के तीन रूट बंद किए गए थे, जिसके बाद अटकलें लगातार तेज हो रही थीं।
फवाद चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट किया था, “कैबिनेट की बैठक में भारत-अफगानिस्तान में व्यापार के लिए पाकिस्तान के भू-मार्गों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध का सुझाव दिया गया था।”
बालाकोट एयरस्ट्राइक के वक्त जब पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया था, तब भी उसे 688 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। ऐसे में अब अगर पाकिस्तान किसी तरह का बड़ा फैसला लेता है तो उसे बड़ा घाटा हो सकता है। अब पाकिस्तान वैसे भी घाटे के दौर से गुजर रहा है, यही कारण है कि किसी भी तरह का बड़ा फैसला लेने से पहले पाकिस्तान दस बार सोच रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1