चिदंबरम की गिरफ्तारी पर इंद्राणी मुखर्जी ने जताई खुशी

जिसकी गवाही ने पी चिदंबरम को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया, उसने चिदंबरम की गिरफ्तारी को अच्छी खबर बताया है। जी हां, जेल में बंद आईएनएक्स मीडिया की सह संस्थापक इंद्राणी मुखर्जी ने कहा कि ‘यह अच्छी खबर है कि पूर्व वित मंत्री पी चिबंदरम को गिरफ्तार कर लिया गया।’

जांच एजेंसियां चिदंबरम पर शिकंजा कसने में कामयाब हो पायी है तो उसमें भी प्रमुख भूमिका आईएनएक्स मीडिया के प्रमोटर्स इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी ने निभाई है। इन दोनों के बयान ही चिदंबरम के खिलाफ बड़ा आधार बना।

जांच एजेंसी को दिए गए अपने बयान में इंद्राणी मुखर्जी ने कहा था कि आईएनएक्स मीडिया की अर्जी फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड के पास थी। इस दौरान उन्होंने पति पीटर मुखर्जी और कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ पूर्व वित्त मंत्री के दफ्तर नॉर्थ ब्लॉक में जाकर मुलाकात की थी। इंद्राणी ने चिदंबरम से उनकी मुलाकातों का जिक्र भी अपने बयान में किया है।

आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है। अभी वह सीबीआई कस्टडी में हैं। चिदंबरम ने याचिका के जरिए दिल्ली उच्च न्यायालय के 20 अगस्त के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसके तहत अदालत ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार और धन शोधन मामलों में उनकी अग्रिम जमानत नामंजूर कर दी थी। ये मामले सीबीआई और ईडी ने दर्ज किये थे।

15 मई 2017 को सीबीआई ने एक एफआईआर दर्ज करते हुए आरोप लगाया था कि 2007 में वित्त मंत्री चिदंबरम के कार्यकाल में आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेश से 305 करोड़ का निवेश प्राप्त करने के लिये विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की मंजूरी देने में अनियमिततायें की गयीं। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी धन शोधन का मामला दर्ज किया था।

आईएनएक्स मीडिया मामले में इंद्राणी सरकारी गवाह बन गई थी और उसने अपने बयान में चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम का नाम लिया था। मालूम हो कि इंद्राणी और उसके पति पीटर मुखर्जी अभी शीना बोरा की हत्या के मामले में जेल में बंद हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1