Peshawar High Court

हिंदू लड़की के अपहरण के आरोपित को पेशावर हाई कोर्ट से मिली जमानत,जानिए पूरा मामला

पाकिस्तान (pakistan) के पेशावर में कुछ दिनों पूर्व एक हिंदू लड़की (Hindu Girl) के अपहरण के मुख्य आरोपित को पेशावर हाई कोर्ट (Peshawar High Court ) ने जमानत दे दी। खबर के मुताबिक मामले में मुख्य आरोपित उबईदुर रहमान की याचिका को स्वीकार करते हुए जस्टिस सैयद अतीक शाह की एक सदस्यीय पीठ ने 1-1 लाख रुपये के 2 जमानत बांड जमा करने की शर्त पर उसे जमानत दे दी।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश की अदालत ने इस मामले में 7 अन्य आरोपितों को जमानत दे दी थी, लेकिन मुख्य आरोपित की याचिका खारिज कर दी थी। इस आदेश के खिलाफ वह हाई कोर्ट (High Court) पहुंचा था। इस मामले में पेशावर के पूर्वी कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन में 20 दिसंबर को एक महिला शकुंतला बीबी ने एफआइआर (FIR) दर्ज करवा कर आरोपितों पर अपनी दत्तक पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाया था। शादी के लिए लड़की को मजबूर करने का भी मामला दर्ज करवाया गया। मामला दर्ज करने के बाद स्थानीय पुलिस ने लड़की को रावलपिंडी से बरामद कर लिया। इस मामले के आठों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1