Jammu Kashmir

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: पहलगाम हमले में बढ़ रही मृतकों की संख्‍या, 27 लोगों ने गंवाई जान, श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्‍ट पर हुए आतंकी हमले में 27 से ज्‍यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. मरने वालों में दो विदेशी भी शामिल हैं. एक शख्‍स इजरायल और एक इटली का रहने वाला है. गृह मंत्री अमित शाह इस वक्‍त श्रीनगर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि कुल चार आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिसमें से तीन पाकिस्‍तानी और एक लोकल कश्‍मीरी है. जब दोपहर को यह वारदात हुई तब सैलानी वहां घुड़सवारी कर रहे थे. तभी आतंकी वहां पहुंचे और उन्‍होंने पंजाबी में टूरिस्‍ट से उनका मजहब पूछा. पहचान स्‍थापित होने के बाद लोगों को मौत के घाट उतारा गया. इस दौरान करीब 50 राउड फायरिंग की गई. अमेरिका के राष्‍ट्रपति जेडी वैंस ने पहलगाम अटैक पर दुख जताया.

सूत्रों के मुताबिक मरने वालों में अधिकांश पुरुष हैं. मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर बड़ा हमला कर दिया. पर्यटकों का नाम पूछ-पूछकर आतंकियों ने उनपर गोली चलाई. अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में टूरिस्‍ट घूम रहे थे, तभी अचानक उनपर गोलीबारी कर दी गई. पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्‍त सउदी अरब में हैं. पीएम ने सउदी से गृह मंत्री अमित शाह को फोन मिलाया और तुरंत पहलगाम जाने का निदेश दिया.

गृह मंत्री पहलगाम के लिए दिल्‍ली से निकल चुके हैं. इससे पहले अमित शाह आईबी चीफ, जम्‍मू-कश्‍मीर के डीजी और सेना व सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग भी की. पीएम मोदी इस मीटिंग में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से उपलब्‍ध रहे. जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला भी इस घटना को लेकर काफी गंभीर हैं. वो तुरंत ही पहलगाम के लिए निकल रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में सेना, सीआरपीएफ और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के अलावा अधिकारी सहित जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज कुमार सिन्‍हा वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे. खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक आतंकी टूरिस्ट के बड़े ग्रुप को टारगेट करने की फिराक में थे. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आतंकी फरार हो गए. सुनियोजित तरीके से टूरिस्‍ट को निशाना बनाया गया. गर्मियों के इस सीजन में घाटी में टूरिस्‍ट की संख्‍या काफी ज्‍यादा बढ़ जाती है. टूरिस्‍ट को निशाना बनाकर आतंकी जम्‍मू-कश्‍मीर में सैलानियों के प्रवेश को रोकना चाहते हैं.

आपका धर्म क्या है? पहलगाम आतंकी हमले पर बोले बंगाल बीजेपी के नेता सुवेन्दु अधिकारी
बंगाल बीजेपी के नेता सुवेन्दु अधिकारी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि केवल एक प्रश्न पूछा गया – आपका धर्म क्या है? एक बार हिंदू होने की पुष्टि होने के बाद पहलगाम कश्मीर में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई. मेरी संवेदनाएं उन हिंदू पीड़ितों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई, मेरे हिंदू भाई-बहन जो गोली लगने से घायल हुए और शोक संतप्त और सदमे में आए परिवार के सदस्यों के साथ हैं. हिंदू हिंदू भाई भाई ओम शांति.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: शब्द आज नपुंसक हैं… पहलगाम में टूरिस्‍ट पर हमले के बाद अभिनेता अनुपम खेर ने दिया रिएक्‍शन
Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: सीनियर एक्‍टर अनुपम खेर ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपना रिएक्‍शन दिया। उन्‍होंने कहा, ‘ग़लत … ग़लत… ग़लत !!! पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं!! Pahalgam’ इस हमले में अबतक 27 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है.

पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट्स: दिल्‍ली के बाद मुंबई में भी हाई-अलर्ट, चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस
पहलगाम हमले के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है. सभी डीसीपी और अन्‍य सीनियर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस की गश्‍त को बढ़ा दिया गया है. किसी भी संदिग्‍ध व्‍यक्ति से पूछताछ की जा रही है.

पहलगाम आतंकी हमले के बीच अमृतसर में बीएसएफ का बड़ा एक्‍शन, हथियार-ड्रग्‍स बरामद
पहलगाम आतंकी हमले के बीच बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल बॉर्डर पर हथियार-गोला-बारूद, विस्फोटक और हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की बीएसएफ जवानों ने आज अमृतसर के बॉर्डर एरिया पर हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, हथगोले और सहायक उपकरण व भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया. आज, बीएसएफ खुफिया विंग की सटीक सूचना के आधार पर, संदिग्ध क्षेत्र में बीएसएफ जवानों द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया और अथक प्रयासों से जवानों ने अमृतसर जिले के भल्लरवाल गांव के पास एक खेत से दो बड़े पैकेट सफलतापूर्वक बरामद किए. पैकेट खोलने पर 02 पिस्तौल, 04 मैगजीन, 50 जिंदा राउंड, सहायक उपकरण सहित 02 हथगोले, आईईडी घटकों सहित विस्फोटक सामग्री, 01 रिमोट डिवाइस, 02 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और संदिग्ध हेरोइन के 08 छोटे पैकेट (लगभग वजन – 7.7 किलोग्राम) बरामद किए गए.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1