एसबीआई में घर बैठे खुलवाएं बचत खाता

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक में Saving Account खुलवाना बेहद आसान हो गया है। इसके लिए न किसी कागजी कार्यवाही की जरूरत है, न ही बैंक की ब्रांच जाने की। यह काम घर बैठे सिर्फ 4 मिनट में किया जा सकता है। SBI ने इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट की सुविधा शुरू की है। यह आधार बेस्ड इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स Account है जिससे ग्राहक बैंक के इंटिग्रेटेड बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO के जरिए Account खोल सकता है। SBI इंस्टा सेविंग्स बैंक Account धारकों को 24×7 बैंकिंग एक्सेस मिलता है। SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट के सभी नए खाताधारकों को बुनियादी व्यक्तिगत RuPay ATM-cum-डेबिट कार्ड मिलेगा।

एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा है कि अपने Insta Savings Account को अपने घर में आराम से केवल 4 मिनट में खोलें। इसमें मिनिमम बैंलेंस नहीं होने पर बैंक कोई चार्ज भी नहीं वसूलेगा। SBI इंस्‍टा सेविंग बैंक Account होल्‍डर के पास सातों दिन 24 घंटे बैंकिंग सुविधा उपलब्‍ध होगी।

एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट खोलने के लिए ग्राहकों को YONO ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने पैन और आधार की डिटेल्स डालकर OTP सब्मिट करना है और दूसरी डिटेल्स को भरना होग। SBI इंस्टा सेविंग बैंक Account धारकों के लिए नोमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है जो एसएमएस अलर्ट और SBI क्विक मिस्ड कॉल सर्विस के साथ किया जा सकता है। प्रक्रिया के एक बार पूरे होने पर Account धारक का खाता तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा और वह ट्रांजैक्शन शुरू कर सकता है। ग्राहक अपनी पूरी केवाइसी को पूरा करने के लिए एक साल के समय के भीतर करीबी बैंक शाखा में जा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1