उत्तर प्रदेश में BJP विधायक का एक विवादित बयान वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में BJP विधायक सुरेश तिवारी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कोई भी मुसलमान से सब्जी न खरीदे। सुरेश तिवारी देवरिया जिले के बरहज विधानसभा सीट से विधायक हैं। BJP विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कोई इसकी आलोचना कर रहा है तो कोई तारीफ। हालांकि यह वीडियो सामने आने के बाद सांप्रदायिक भावनाओं को आहत करने की बात कही जा रही है।
BJP विधायक देवरिया के बरहज में नगरपालिका परिषद में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यहां उन्होंने लोगों को सुझाव दिए। Corona से बचाव के तरीके बताए। अंत में उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘एक चीज ध्यान में रखिएगा आप लोग, मैं सबको बोल रहा हूं ओपनली, कोई भी मियां (मुसलमान) के यहां से सब्जी नहीं खरीदेगा।’
विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस मामले में कहा कि वह 17 अप्रैल को बरहज गए थे। वहां जनता ने हमसे पूछा कि सुनने में आ रहा है कि मुस्लिम लोग सब्जियों पर थूक कर बेच रहे हैं। तो हमने कहा कि भाई ऐसी बात है और विश्वास नहीं है तो उनसे सब्जियां न खरीदें।
BJP विधायक ने यह भी कहा कि ओवैसी खुलेआम हिंदुओं को गाली देता है तो कोई विरोध नहीं करता और एक विधायक अपनी जनता को सुझाव देता है तो क्या गलत है। लोग बात का बतंगड़ बना रहे हैं।
इससे पहले झारखंड के जमशेदपुर में एक फल की दुकान में ‘विश्व हिंदू परिषद की अनुमोदित हिंदू फल की दुकान’ लिखकर पोस्टर लगाया गया था। इसके बाद वहां विवाद हो गया था। पुलिस ने कार्रवाई करके पोस्टर हटा दिया था।