मूर्खों की जमात में शामिल हुआ उमर अकमल, ऐसे लोगों को जेल में डालो-रमीज राजा

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और कमेंटेटर रमीज राज ने उमर अकमल पर लगे 3 साल के प्रतिबंध के बाद खूब खरी-खोटी सुनाई है। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मैट में खेलने पर 3 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। रमीज राजा 1992 विश्व कप की उस टीम में थे, जिसने इमरान खान के नेतृत्व में यह टूर्नामेंट जीता था। राजा ने Umar Akmal पर तंज कसते हुए उन्हें मूर्ख कहा है। साथ ही कहा है कि मैच फिक्सिंग करने वाले लोगों को जेल में डाल देना चाहिए।

Ramiz Raja ने उमर जैसे दागी क्रिकेटरों के राष्ट्रीय टीम के साथ विश्वासघात करने की आलोचना की है। उन्होंने प्रतिबंधित क्रिकेटरों को प्रतिभा का नष्ट होना बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे क्रिकेटरों को सलाखों के पीछे होना चाहिए। Umar ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बार अक्टूबर में खेला था । वह 16 टेस्ट, 121 वनडे, 84 टी-20 मैच खेलकर क्रमश: 1003, 3194, 1690 रन बना चुके हैं।


Ramiz Raja ने ट्वीट किया, ”तो Umar Akmal भी आधिकारिक तौर पर मूर्खों की जमात में शामिल हो गए हैं। 3 साल का प्रतिबंध। अपनी प्रतिभा को कैसे बर्बाद किया। पाकिस्तान को अब मैच फिक्सिंग को अपराध घोषित कर देना चाहिए और ऐसे लोगों को जेल में डालना चाहिए।”
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को बल्लेबाज Umar Akmal के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक जांच के बाद उन पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 3 साल का प्रतिबंध लगा दिया। पीसीबी ने उनके खिलाफ जांच शुरू करने के कारणों का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन पर बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता की धारा 2.4.4 के तहत फरवरी में हुए दो मामलों के तहत आरोप लगाए गए हैं।


उमर को पाकिस्तान सुपर लीग के 2020 सत्र के पहले मैच से ठीक पूर्व निलंबित कर दिया गया था। वह पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के छोटे भाई हैं। अपने भाई पर लगे बैन पर कामरान ने कहा, ”मैं उमर को दी गई कड़ी सजा से हैरान हूं। 3 साल का प्रतिबंध बेहद कड़ी सजा है। वह निश्चित तौर पर इसके खिलाफ अपील करेगा।” पाकिस्तान की तरफ से 57 टेस्ट, 153 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कामरान ने कहा कि अन्य खिलाड़ियों को पूर्व में इसी तरह के आरोपों के लिए काफी कम सजा दी गई।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को बल्लेबाज Umar Akmal के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक जांच के बाद उन पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 3 साल का प्रतिबंध लगा दिया। पीसीबी ने उनके खिलाफ जांच शुरू करने के कारणों का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन पर बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता की धारा 2.4.4 के तहत फरवरी में हुए दो मामलों के तहत आरोप लगाए गए हैं।

उमर को पाकिस्तान सुपर लीग के 2020 सत्र के पहले मैच से ठीक पूर्व निलंबित कर दिया गया था। वह पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान Akmal के छोटे भाई हैं। अपने भाई पर लगे बैन पर कामरान ने कहा, ”मैं उमर को दी गई कड़ी सजा से हैरान हूं। 3 साल का प्रतिबंध बेहद कड़ी सजा है। वह निश्चित तौर पर इसके खिलाफ अपील करेगा।” पाकिस्तान की तरफ से 57 टेस्ट, 153 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कामरान ने कहा कि अन्य खिलाड़ियों को पूर्व में इसी तरह के आरोपों के लिए काफी कम सजा दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1