कोरोना की जंग में बिहार प्रदेश कांग्रेस की सराहनीय पहल

कोरोना काल मे हर सक्षम इंसान अक्षम लोगों तक अपने सामर्थ्य के हिसाब से मदद पहुंचाने को आतुर है। इस वक़्त पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर मानवता और इंसानियत की रक्षा हेतु सभी पूरी निष्ठां से कार्यरत हैं। इसी कड़ी में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी रिसर्च विभाग के अध्यक्ष श्री आनन्द माधव ने ज़रूरतमंदों के बीच बाँटने के लिये पचास हज़ार डिटॉल साबुन भागलपुर भेजा। जिसका वितरण अबतक कई पंचायतों में किया जा चुका है, उनमें प्रमुख हैं- रामपुर खुर्द, भुआलपुर, गोसाईदासपुर, हरिदासपुर,बेलखोरिया, कजरैली, भतोडिया, अमखोरिया, ममलखा, लैलक, पुरानी शंकरपुर, चायचक, इंग्लिश, इंगलिश फ़रका, राजेन्द्र पुर, श्रीरामपुर बेरिया आदि।

नाथनगर के शहरी इलाके में भी डिटॉल साबुन का वितरण किया गया। वितरण का कार्य अभी जारी है। इस वितरण कार्य में अरुण कुमार वर्मा, संतोष श्रीवास्तव उर्फ़ सननी, सच्चिदानंद शर्मा , प्रपुन प्रताप यादव, गोरे लाला मंडल, विजय सिंह कुशवाहा, नागेश प्रसाद सिंह, अभिषेक अरनव, डा। सीताराम मंडल, अरविंद आदि शामिल हैं।

आनन्द माधव
बिहार कांग्रेस
चेयरमैन, रिसर्च विभाग एवं मैनिफ़ेस्टो कमिटी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी

श्री आनन्द माधव ने कहा कि साबुन उन्हीं को दिया जा रहा जिन्हें की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा की और राहत सामग्री की व्यवस्था की जा रही है जिसे भागलपुर भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि आज संकट के समय में हमें तीन चीज़ों का ध्यान रखना है – सोशल डिसटेंसिंग, समय समय पर साबुन से हाथ धोना एवं सार्वजनिक जगहों पर मुँह ढंक कर रखना चाहे वह तौलिया से ही क्यों ना हो। हमें कोविड 19 के महामारी को रोकना है तो इनका पालन करना अनिवार्य है। हमें कोरोना से डरना नहीं वरण सावधान पहनें की ज़रूरत है।
सधन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1