देशभर में 1 महीने का Lockdown लगा तो GDP को होगा 2 प्रतिशत का नुकसान

अमेरिका (US) की ब्रोकरेज कंपनी (Brokerage Company) बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) ने सोमवार को आगाह किया कि भारत में अगर राष्ट्रीय स्तर पर 1 महीने का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जाता है तो जीडीपी (Gross Domestic Product) में 2 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है.

ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज ने उम्मीद जताई है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर ही लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जाएगा. बोफा सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक महीने पहले कोरोना के 35,000 मामले थे जो अब सात गुना बढ़कर 2.61 लाख से ज्यादा हो गए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, ‘यह देखने की बात है कि क्या कोरोना की दूसरी लहर राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन के बिना खत्म होगी. अगर एक महीने के लिए भी राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लगाया जाता है तो जीडीपी को 1 से 2 प्रतिशत तक का नुकसान हो सकता है.’

इसमें कहा गया है कि हाई इकोनॉमिक कॉस्ट को देखते हुए अनुमान है कि केंद्र और राज्य सरकारें कोविड-19 की रोकथाम से जुड़े नियमों जैसे- मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आदि को कड़ाई से लागू करके, नाइट कर्फ्यू और स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन के जरिए इस पर अंकुश लगाने की कोशिश करेंगी.

बता दें कि देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को भारत में 2,73,810 कोविड के नए मामले सामने आए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी के साथ देश में अब कोरोना के मामले 1.5 करोड़ के पार हो गए.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1