मध्य प्रदेश में शराब की बोतलों के साथ सरकारी अफसरों की वायरल हुई ‘सेल्फी’

देश भर में Coronavirus के प्रसार को कम करने के लिए Lockdown को 3 मई तक बढ़ाया है। इस वजह से देश भर में शराब की दुकानें भी बंद हैं। इस बीच मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के तीन अधिकारियों की कारस्तानी उन पर भारी पड़ी है। शराब की बोतलें पकड़े हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। तीनों अधिकारियों अजय धाकड़, धर्मेन्द्र मेहरा और दयाराम वर्मा को शनिवार(18 अप्रैल) को SDM बरेली ब्रजेंद्र सिंह रावत ने निलंबित कर दिया।

रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर SDM ब्रजेंद्र सिंह रावत ने इन तीनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया।इन तीनों अधिकारियों अजय धाकड़, धर्मेन्द्र मेहरा और दयाराम वर्मा की यह तस्वीर 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर हो गई। तीनों अधिकारियों की शराब की महंगी बोतलों के साथ सेल्फी वाली तस्वीर कई सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई। जिसके बाद उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया गया। जांच में उनकी अलमारी में शराब की बोतलें पाई गईं। इसके बाद प्रशासन की छवि धूमिल करने के आरोप में तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जांच में पाया गया कि राजस्व विभाग के तीनों अधिकारियों के घर की आलमारी में शराब की बोतलें पाई गईं। जिससे ये बात सच साबित होती है कि तस्वीरें सही हैं। राज्य प्रशासन के मुताबिक कोरोना वायरस Lockdown में इस प्रकार की अशोभनीय हरकत से निश्चित रूप से प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। इसको गंभीर कृत्य मानते हुए मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से तीनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

इस निलंबन अवधि में तीनों अधिकारियों(अजय धाकड़, धर्मेन्द्र मेहरा और दयाराम वर्मा) के तहसील बरेली का मुख्यालय तहसील उदयपुरा किया गया है। इस दौरान उनके जीवन निर्वहन के लिए जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1