आजमगढ़ में रहस्यमय बीमारी से बड़ी संख्या में कुत्तों की मौत, दहशत में ग्रामीण

आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील के अंजानशहीद, देवापार, सोहरैया, पतार आदि गांवों में पिछले कई दिनों से लगातार आवारा कुत्ते मर रहे हैं। हालांकि, शुरुआती जांच में पता चला है कि इन जानवरों की मौत केनाइन डिस्टेम्पर नामक बीमारी से हुई है जो कुत्तों से कुत्तों में फैलती है।

पिछले 15 दिनों के अंदर अंजानशहीद गांव में एक दर्जन कुत्तों की मौत हो चुकी है। जबकि, पास पड़ोस के गांवों में भी कुत्ते मर रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। सगड़ी की उप जिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शनी ने ग्रामीणों की सूचना पर सज्ञान में लेते हुए संबंधित मेडिकल टीम को जांच का आदेश दिया। टीम ने अंजानशहीद, सोहरैया वाजिद, देवापार गांव जाकर कुत्तों की जांच की।

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनोद यादव बताया कि 11 कुत्तों के मौत की सूचना मिली है। बीमार कुत्तों की जांच की जा चुकी है। प्रथम दृष्टया उनके अंदर कैनाइन डिस्टेम्पर (C।C।D।) विकार पाया गया है। यह कुत्ते से कुत्ते में फैलता है। इस बीच, मिर्जा शारिक बेग नामक ग्रामीण ने कहा कि उन्होंने खुद बीमारी से मरे 11 कुत्तों को दफनाया है। कुत्तों में यह बीमारी लगातार फैल रही है। प्रशासन से मांग है कि समय रहते इसकी जांच की जाये और गंभीरता से लिया जाये। ताकि बाद में कोई गंभीर समस्या न हो और लोग भय में न जियें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1