Herd Immunity

अब युवाओं से फैल रहा है कोरोना, हर्ड इम्यूनिटी को लेकर कही यह बात- WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कहा कि 20 से लेकर 40 साल के लोगों के जरिये Coronavirus फैल रहा है। सबसे चिंता की बात ये है कि इन लोगों को पता ही नहीं है कि वे संक्रमित हैं। ऐसे लोग बुजुर्गों व रोगियों जैसे जोखिम वाले समूहों के लिए गंभीर खतरा बन रहे हैं। WHO ने पश्चिमी प्रशांत देशों में Corona के प्रसार को लेकर चेतावनी दी है। साथ ही समूह प्रतिरक्षा को लेकर भी सतर्क किया है।

नए चरण में प्रवेश कर गई कोरोना महामारी

डब्ल्यूएचओ के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. तकेशी कसाई ने कहा, ‘महामारी बदल रही है। 20, 30 और 40 साल की उम्र तक के लोग Coronavirus से संक्रमित हो रहे हैं और इनमें से ज्यादातर इससे अंजान हैं।’ पिछले कुछ दिनों में दुनियाभर में युवाओं के संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं। कसाई ने कहा कि लगभग 1.9 अरब आबादी वाला पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र Corona महामारी के नए चरण में प्रवेश कर गया है। उन्होंने कहा, ‘यह वह चरण है जिसमें सरकारों को स्थायी रूप से संक्रमण के कई गुणा तक बढ़ने की चुनौती का सामना करना होगा।’ इस क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया, फिलीपीन और जापान समेत कई देश आते हैं, जहां पर 40 साल से कम उम्र के लोग वायरस का शिकार हो रहे हैं।


अपने हित को आगे रखने से बिगड़ रही स्थिति

जेनेवा में WHO के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने कहा कि Corona की संभावित वैक्सीन हासिल करने के लिए देश अपने हितों को आगे रख रहे हैं, इससे महामारी की स्थिति और बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि रणनीतिक और वैश्विक स्तर पर काम करना सभी देशों के हित में है। जब तक सभी सुरक्षित नहीं होंगे, कोई सुरक्षित नहीं होगा।


फिलहाल हर्ड इम्यूनिटी की उम्मीद नहीं

WHO के आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के प्रमुख डॉ. माइकल रेयान ने कहा कि फिलहाल Herd Immunity (सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता) की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें Herd Immunity बनने की उम्मीद में नहीं रहना चाहिए। Herd Immunity उस अवस्था को कहते हैं, जिसमें लगभग 70 फीसद आबादी में संक्रमण को मारने वाले एंटीबॉडीज बनते हैं। रेयान ने कहा कि अभी हम रोग प्रतिरोधक क्षमता के उस स्तर को हासिल करने में सफल नहीं हुए हैं, जो Corona संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1