अब Aadhaar Card पर पता बदलवाना आसान

आधार कार्ड में दर्ज पता में अब किसी तरह का सुधार कराना और आसान हो जाएगा, क्योंकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बैंकिंग कॉरेस्पांडेंट के तौर पर काम कर रहे 20,000 कॉमन सर्विस सेंटर्स को लोगों के आधार अपडेट करने की अनुमति दे दी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इन सर्विस सेंटर्स को 24 अप्रैल को आधार अपडेट करने की सशर्त अनुमति दी है। UIDAI ने CSC e-Governance Services के CEO दिनेश त्यागी को लिखे पत्र में कहा है, ”केवल डेमोग्राफिक अपडेट की सुविधा दी जाएगी। ऑपरेटर्स और लोगों का सत्यापन फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतलियों के जरिए किया जाएगा।” CSC के अलावा लोग आधार से जुड़ी सेवाएं बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस और सरकारी प्रांगण में UIDAI के मान्यता प्राप्त सेंटर्स में आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने कहा है कि इसके लिए जरूरी सिस्टम जून, 2020 के आखिर तक तैयार हो जाने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री Ravi shankar Prasad और सूचना-प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने CSC को UIDAI की ओर से अनुमति मिलने की सूचना सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए दी है। Ravi shankar Prasad ने कहा है कि वह चाहते हैं कि CSC से जुड़े ग्रामीण स्तर के उद्यमी आधार का काम जिम्मेदारी और UIDAI की ओर से मिले दिशा-निर्देशों के हिसाब से करें।

Ravi shankar Prasad ने कहा, ”मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि इस फैसिलिटी से ग्रामीण इलाकों में रहने वाली बड़ी आबादी को अपने घर से नजदीक Aadhaar सेवाएं मिल सकेंगी।”
इससे पहले CSC की ओर से अधिकृत सभी सेवा केद्रों को आधार से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अनुमति दे दी गई थी लेकिन SC के एक आदेश के बाद दिसंबर, 2018 में इस सुविधा को रोक दिया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1