CM नीतीश पर बरसे नित्यानंद राय, कहा- महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार में ‘गुंडाराज का आगाज़’

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी के नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बिहार में पिछले 24 घंटे में घटित अपराधिक वारदातों (Crime In Bihar) को आधार बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन का मुख्यमंत्री बनते ही राज्य में अपराध के ग्राफ में तेजी से वृद्धि हुई है. एनडीए से नाता तोड़ कर जैसे ही नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से हाथ मिलाया, बिहार के लोग एक बार फिर भय के साए में जीने लगे हैं.

नीतीश कुमार को पलटूराम से लेकर भटकूराम की संज्ञा देने वाले नित्यानंद राय ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘एक तरफ आरजेडी की गोद में बैठी जेडीयू के साथ महागठबंधन आया तो उसके साथ बिहार में महागठबंधन का ‘गुंडाराज’ भी आ गया. जगह-जगह से दुष्कर्म, लूट, अपराध की खबरें आने लगी हैं. इसलिए आरजेडी के साथ गए थे न नीतिश कुमार जी? जवाब दीजिये!’

नित्यानंद राय ने आरोप लगाया कि जेडीयू-आरजेडी गठबंधन के आते ही बिहार में गुंडाराज का आगाज हो गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में बीते चौबीस घंटे में बिहार के कई जिलों में अपराध के आंकड़े को जारी किया है जिसमें पश्चिमी चंपारण में 12 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप), मुजफ्फरपुर व्यापारी नलिन रंजन के घर दिनदहाड़े घुसे डकैतों ने 40 लाख रुपये की संपत्ति लूटी, नरकटियागंज में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, जमुई में पत्रकार की गोली मारकर हत्या शामिल है. इसके अलावा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने मुजफ्फरपुर के औराई, पटना के फतुहा, बाढ़ में हत्या, लूट और बलात्कार के कई मामलों का जिक्र किया है.

बता दें कि मंगलवार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू एनडीए गठबंधन छोड़ कर बाहर आ गई थी. जिसके बाद राज्य में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने के बाद महागठबंधन समेत सात दलों ने उन्हें अपना समर्थन दिया है. बुधवार को राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. जबकि, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने दूसरी बार उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1