बिहार में नीतीश के सामने कोई नहीं- सुशील मोदी

पटना- उप मुख्यमंत्री Sushil Modi ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ही उनके कमांडर है और बीच में किसी कमांडर को नहीं बदला जाता। डिप्टी सीएम ने कहा कि Nitish Kumar आज से नहीं बल्कि 15-20 सालों से कमांडर हैं। सीट के बंटवारे पर Sushil Modi ने कहा कि इस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे पर जब चुनाव आएगा तो बाकी बातें होंगी।

Sushil Modi ने कहा कि बिहार में Nitish Kumar का काम और उनके चेहरे के सामने कोई नहीं है। बीस हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की मदद लोगों को दी गई। लोग अब क्वारंटीन सेंटर चलाए जाने के लिए पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “क्वॉरन्टीन सेंटर में सुविधा और खाना इतना बेहतरीन है कि लोग कह रहे हैं कि वे वहीं रहना चाहते हैं।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बिहार में रविवार को होने वाली डिजिटल रैली पर उन्होंने कहा कि उसकी पूरी तैयारी हो गई है। इस रैली में बहुत कम खर्च हो रहा है। ऐसी रैलियों से सीधे लोगों से जुड़ेंगे। अमित शाह की रैली के खिलाफ तेजस्वी के थाली पीटने के ऐलान पर उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता साल भर पढ़ाई करते हैं और ये लोग मटरगश्ती करते हैं सिर्फ परीक्षा के समय पढ़ते हैं। तेजस्वी द्वारा बिहार में लालूवाद का नारा देने पर मोदी ने कहा कि अब तक लेनिनवाद, मार्क्सवाद सुना था पर लालूवाद तो प्रतीक हैं अपहरण का, जंगलराज का, लालटेन युग का जिसे बिहार के लोग कभी नहीं चाहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1