banking insurance new rules

बैंकिंग से बीमा तक लागू हो गए नए नियम

बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक के ग्राहकों को अब मिनिमम बैलेंस चार्ज देना होगा। दरअसल, कोरोना संकट की वजह से देश के अधिकतर बैंकों ने मिनिमम बैलेंज चार्ज पर राहत दी थी लेकिन जुलाई महीने से बैंकों ने एक बार फिर इसे लागू कर दिया है।


बीमा कंपनियों को रेग्युलेट करने वाली संस्था इरडा ने कार-बाइक के बीमा से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। एक अगस्त 2020 से चार पहिया या दो पहिया वाहन के लिए लिया जाने वाला थर्ड पार्टी और ओन डैमेज बीमा की कोई जरूरत नहीं होगी। इरडा ने जून में लॉन्ग टर्म पैकेज्ड थर्ड पार्टी और ओन-डैमेज बीमा पॉलिसी का नियम वापस ले लिया था।


इस महीने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की नई किस्त भी किसानों के अकाउंट में आने वाली है। इस स्कीम के तहत किसानों को 6 हजार रुपये सालाना दिया जाता है। इस साल कोरोना की वजह से पहली किस्त अप्रैल में ही दे दी गई थी।

तेल कंपनियों ने विमान ईंधन का भाव 3 प्रतिशत बढ़ा दिया है। विमान टर्बाइन ईंधन के भाव में दो महीनें में यह लगातार पांचवीं वृद्धि है।


हालांकि, रसोई गैस के भाव पिछले स्तर पर बने हुए हैं। बता दें कि 1 जुलाई को गैर सब्सिडी वाला 14.2 किलो गैस का सिलेंडर दिल्ली में 1 रुपये बढ़ा कर 594 रुपये के भाव कर दिया गया था।

रसोई गैस की कीमत फरवरी में 858.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गयी थी। वहीं, पेट्रोल और डीजल के भाव में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1