संजय निषाद ने चेताया, बीजेपी को बहुत भारी पड़ेगी निषादों की उपेक्षा

चुनावी सरगर्मी के साथ साथी भी अपनी अपनी मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर लगातार त्यौरियां चढ़ा रहे उसके सहयोगी दल निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद ने मंगलवार को एक बार फिर आगाह कर दिया कि निषादों की उपेक्षा करना आगामी विधानसभा चुनाव में BJP को बहुत भारी पड़ेगा। निषाद ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के समय BJP ने कहा था कि सत्ता में आते ही निषादों के आरक्षण के मुद्दे को प्राथमिकता से हल किया जाएगा लेकिन वे तो सरकार की अंतिम प्राथमिकता में भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि निषाद समाज में रोष के कारण पंचायत चुनावों में BJPको काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

बताते चलें कि योगी आदित्यनाथ ने सांसद रहते हुए संसद में निषाद आरक्षण के मुद्दे का समर्थन किया था लेकिन अब वह अपना ही वादा पूरा करते नजर नहीं आ रहे हैं। त्रिस्तरीय/पंचायत चुनाव में निषाद पार्टी BJP से अलग होकर लड़ी थी। उसका परिणाम यह हुआ कि BJP चौथे स्थान पर चली गयी। पूर्व में कांग्रेस ने हमारे लोगों को धोखा दिया तो वह खत्म हो गयी। उसी प्रकार सपा और बसपा ने धोखा दिया उन्हें भी उसका खामियाजा भुगतना पड़ा। अगर BJP भी यही रवैया अपनाती है तो उसका भी यही हश्र होगा।’

निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार से सीमित मांगे हैं और सबसे पहले उन्हें आरक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा तथा नदी, ताल और घाटों के किनारे बसने वाले मछुआरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस हों। साथ ही उन क्षेत्रों के सभी भ्रष्ट अधिकारियों को सस्पेंड किया जाये। इसके अलावा नदी, ताल, घाटों और बालू के पट्टे मछुआरा जातियों के नाम आवंटित करने का कानून बनाते हुए उनके किनारे की जमीन मछुआरों के लिए आरक्षित की जाए।’ खुद को उपमुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किए जाने की मांग दोहराते हुए निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मछुआरा जातियों की आबादी करीब 18% है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जनसंख्या का एक प्रतिनिधि सदन में होना आवश्यक है, अगर उपमुख्यमंत्री का पद मिल जाय तो उससे बेहतर और क्या हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1