पूरे देश में कोरोना वायरस के इस वक्त 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में इस कोरोना की बढ़ती रफ्तार को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन पार्ट 3 लागू हो गया है जो अगले 17 मई तक लागू रहेगा। ऐसे में जहां सभी गितिविधियां रूकी हुई हैं वहीं बच्चों के स्कूल और कई तरह से प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे परिक्षार्थियों के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है। लॉकडाउन के बीच स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं जहां टाली जा रही हैं तो वहीं पर तमाम कॉम्पटीटिव एग्जाम और प्रवेश परीक्षाओं की भी तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। इसी कड़ी में JEE (MAIN) और NEET की परीक्षा को भी फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। लेकिन अब खबर है कि आने वाले 5 मई को मानव संसाधन विकास मंत्री JEE मेन परीक्षा और नीट परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो आने वाले 5 मई यानी मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल छात्रों को वेबिनार के जरिए संबोधित करने वाले हैं। इसी दौरान वो जेईई मेन और नीट की परीक्षा की तारीख की घोषणा भी करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी ये दोनों ही परीक्षाएं जून के अंतिम सप्ताह में हो सकती हैं।
आपको बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने कोरोना के चलते अप्रैल में आयोजित होने वाली जेईई मेन की परीक्षा और बाद में नीट परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद छात्रों को परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दिया गया, ताकि जो जहां हैं वो वहीं के आसपास के केंद्र में परीक्षा दे सकें. इसके बाद मंत्रालय ने मई के आखिरी सप्ताह में परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की थी, लेकिन लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ने के कारण मई के आखिरी हफ्ते में भी परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है, ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि नई तारीख जून के अंतिम सप्ताह या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में आ सकता है।