भारत में कोरोना के खिलाफ जारी इस लड़ाई में इस तीसरे चरण में जो रणनीति बनाई है उसके मुताबिक कई राज्यों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है। केंद्र सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है उसके मुताबिक, देश में सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें ही खुलेंगी। लेकिन आज से ग्रीन और ऑरेंज जोन में गैर जरूरी सामानों की बिक्री अब ई-कॉमर्स साइट पर शुरू जाएगी। ग्रीन और ऑरेंज जोन में स्मार्टफोन, फ्रिज और स्मार्ट टीवी की बिक्री शुरू होगी। इसके अलावा इन दोनों जोन में रिटेल स्टोर्स भी खोले दिए जाएंगे। सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 4 मई यानी आज से गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी शुरू होगी। आपको बता दें ग्रीन और ऑरेंज जोन में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही बिक्री होगी। वहीं सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, Amazon और Flipkart पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के साथ-साथ मोबाइल और अन्य सामानों की बिक्री ग्रीन और ऑरेंज जोन में शुरू हो सकती है।
सरकार के मुताबिक, रेड जोन में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे शहर आते हैं, क्योंकि यहां पर कोरोना वायरस के केस सबसे ज्यादा हैं और अभी सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन शहरों के रेड जोन इलाकों में गैर-जरूरी सामान की ऑनलाइन डिलीवरी भी नहीं की जाएगी। आर्थिक विशषज्ञों की मानें तो सरकार के इस फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था को दोबारा से ट्रैक पर लाया जा सकता है।