देश में कोरोना महामारी जारी है संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है। मौत के आंकड़े में भी तेजी आई है अबतक 1300 से ज्यादा मौत हो चुकी है। जहां एक ओर देश कोरोना संकट से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर उत्तर भारत में साइबर हैकिंग जैसे अपराध भी 10 गुना तक बढ़ गई है। आपको बता दें कोरोना को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा फेसबुक प्रोफाइल हैकिंग के मामले सामने आए हैं। दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम एडवाइजर और साइबर आर्मी के आंकड़ों बताते हैं कि उत्तर भारत में इस लॉकडाउन काल में हैकिंग का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। पूरे उत्तर भारत के 13 राज्यों में रोज 150 से 200 मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना संकट से पहले आंकड़ा 15 से 21 के बीच था। ट्विटर, इंस्टाग्राम के बजाय फेसबुक अकाउंट को हैक करना ज्यादा सरल है। इसी वजह से फेसबुक यूजर्स के अकाउंट भारी मात्रा में हैक हो रहे हैं। आपको बता दें हाल ही में यूपी के गाजियाबाद के एसपी और सब-इंस्पेक्टर का फेसबुक प्रोफाइल भी हैक हुआ था। हालांकि लॉकडाउन होने के कारण ऐसे हैकर्स की पहचान करना और उन तक पहुंचना आसान है।
अगर आपको इस दौरान हैकिंग से बचना है तो भूलकर भी किसी ऐसी लिंक पर क्लिक न करें जिसके बारे में आप अनजान हों। वहीं किसी रिश्तेदार की तरफ से मैसेंजर में भी आये लिंक को भी क्लीक ना करें। साथ ही ठगी से बचने के लिए भी चौकन्ने रहें।