Delhi NCR में गर्मी से राहत का दौर जारी है। Weather विभाग के अनुसार, बुधवार को भी Weather साफ बना रहेगा, जबकि बृहस्पतिवार को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके बाद फिर आसमान साफ हो जाएगा, लेकिन मई के पहले सप्ताह में भी अधिक गर्मी नहीं पड़ेगी और तापमान भी 40 डिग्री से नीचे ही रहेगा।
भारतीय Weather विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 36 और 22 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। अलबत्ता, एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बृहस्पतिवार को मौसम फिर से करवट लेगा। बादल छाए रहने के साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी और हल्की बारिश भी होगी। इसलिए शुक्रवार को भी गर्मी थोड़ी हल्की ही रहेगी। सोमवार को फिर बारिश होने के आसार हैं।
वहीं, इससे पहले Weather के उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को दिनभर गर्मी के तेवर ढीले ही रहे। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान दो डिग्री कम 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 53 से 88 फीसद रहा। धूप सुबह ही खिल गई थी, लेकिन बादलों और सूरज के बीच लुका छिपी भी चलती रही।
Delhi NCR का प्रदूषण स्तर फिलहाल नियंत्रण में ही चल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 100 दर्ज किया गया। गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा की हवा अच्छी जबकि शेष शहरों की सामान्य अच्छी श्रेणी में दर्ज की गई। दूसरी तरफ दिल्ली का PM 2.5 और PM 10 मंगलवार को क्रमश: 34 और 79 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया।