बुलंदशहर हत्याकांड: महाराष्ट्र संभालें, यूपी की चिंता न करें- CM योगी

Bulandshahr में दो साधुओं की हत्या को लेकर शिवसेना की ओर से संजय राउत ने ट्वीट कर हमला बोला तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने CM योगी को फोन करके महाराष्ट्र की तर्ज पर कार्रवाई करने की बात कही। इस पर मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने उन्हें महाराष्ट्र संभालने की नसीहत दी और कहा कि यूपी की चिंता न करें।


उत्तर प्रदेश के Bulandshahr में हुई दो साधुओं की हत्या पर सियासत तेज हो गई है। संतों की हत्या को लेकर शिवसेना की ओर से संजय राउत ने ट्वीट कर हमला बोला तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम योगी को फोन करके महाराष्ट्र की तर्ज पर कार्रवाई करने की बात कही। संजय राउत के हमलों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने उन्हें महाराष्ट्र संभालने की नसीहत दी और कहा कि यूपी की चिंता न करें।

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ पर पालघर की घटना को सांप्रदायिक बनाने का आरोप लगाया था। शिवसेना नेता के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए Yogi Adityanath के कार्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘संजय राउत जी, संतो की बर्बर हत्या पर चिंता करना राजनीति लगती है? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी को फोन किया क्योंकि पालघर के साधु निर्मोही अखाड़ा से संबंधित थे। सोचिये, राजनीति कौन कर रहा है?’


CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पालघर में हुई संतों की वीभत्स हत्या पर चिंता व्यक्त करने को राजनीति कहने वाली आपकी वैचारिक (कु)दृष्टि को क्या कहा जाए? कुसंस्कारों में ‘रक्त स्नान’ करती आपकी टिप्पणी, आपके बदले हुए राजनीतिक संस्कारों की परिचायक है. निःसंदेह यही तुष्टिकरण का प्रवेश द्वार है।


Bulandshahr में संतों की हत्या पर की कार्रवाई की जानकारी देते हुए CM कार्यलय के द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में काननू का राज है। यहां कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाता है। बुलंदशहर की घटना में त्वरित कार्रवाई हुई और चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। महाराष्ट्र संभालें, यूपी की चिंता न करें।’ CM योगी के इस इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर कई घंटे तक योगी हैं तो न्याय है का हैशटैग ट्रेंड करता रहा।


Bulandshahr में 2 साधुओं की हत्या के मामले में महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की थी। उन्होंने साधुओं की निर्ममता से हत्या किए जाने पर चिंता जताते हुए महाराष्ट्र की तर्ज पर कार्रवाई करने की अपील की थी।

वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत ने Bulandshahr की घटना पर सवाल उठाते हुए लिखा था, ‘भयानक! Bulandshahr, यूपी के एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या, लेकिन मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इसे सांप्रदायिक न बनाएं, जिस तरह से कुछ लोगों ने पालघर मामले में करने की कोशिश की।’ इस पर योगी ने जवाबी हमला बोला।

सोमवार को बुलंदशहर जिले के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना के शिव मंदिर के साधु जगदीश और शेर सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस मामले में आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1