बैंक के संस्थापक राणा कपूर से पूछताछ करेगी ED

Yes Bank इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इस वजह से बैंक के शेयर धड़ाम हो गए हैं। बैंक के शेयरों में 85% की गिरावट आई है। दरअसल, RBI ने Yes Bank से पैसे निकासी की सीमा 50 हजार रुपये निर्धारित कर दी है। साथ ही बैंक की मैनेजिमेंट टीम को भंग कर बैंक को संकट से बाहर निकालने की जिम्मेदारी SBI के पूर्व CFO प्रशांत कुमार को दी गई है। रिजर्व बैंक के फैसले के बाद से शुक्रवार से ही कई शहरों में मौजूद बैंक की शाखाओं और ATM पर लोगों की लंबी कतारे लगने लगी हैं। इसी बीच ED बैंक के संस्थापक राणा कपूर से पूछताछ करने के लिए कार्यालय लाई है। शुक्रवार को ईडी ने उनके मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की थी।

बता दें कि राणा कपूर के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। कपूर सहित बाकी लोगों को खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई चल रही है। इसी सिलसिले में उनके मुंबई के समुद्र महल टॉवर स्थित आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची थी। दरअसल, एक कॉर्पोरेट कंपनी को कर्ज देने में भूमिका की जांच कर रही है।

SBI के चैयरमेन रजनीश कुमार ने कहा कि SBI Yes Bank 2,450 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है। साथ ही कहा कि जमाकर्ताओं का पैसा बिल्कुल भी जोखिम में नहीं है। उन्होंने कहा कि आगे कि योजना एसबीआई द्वारा बना ली गई है और कानूनी टीम इस पर काम कर रही है। हमने स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से सूचित किया था कि एसबीआई बोर्ड ने 49% तक की हिस्सेदारी लेने की संभावना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1