rahul questions RSS AND BJP ON NARI SHAKTI

कोरोना से दो लाख लोगों की मौत पर जवाबदेही शून्य : राहुल गांधी

कोरोना की दूसरी प्रचंड लहर के कारण लगातार बढ़ रही मृतकों की तादाद को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार की जवाबदेही पर सवाल उठाया है। इलाज के अभाव में हो रही मौतों को लेकर भी उन्होंने लोगों से सहानुभूति और संवेदना जताई है।

कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों की संख्या में इजाफे को लेकर सरकार पर वार करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कोविड की दूसरी लहर का चौथा सप्ताह, दो लाख से ज्यादा मृतक, जवाबदेही जीरो। कांग्रेस नेता ने एक दूसरे ट्वीट में चिकित्सा संसाधानों के अभाव में लोगों की हो रही मौत पर कहा, इलाज की कमी के चलते अपने प्रियजन खो रहे देशवासियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। इस त्रासदी में आप अकेले नहीं हैं-देश के हर राज्य से प्रार्थना व सहानुभूति आपके साथ है। साथ हैं तो आस है।

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण से देश में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना ने एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश में बीते एक दिन में कोरोना के 3.86 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,86,452 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3498 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या ब़़ढकर 1,87,54,925 हो गई। वहीं इस दौरान 3,501 और लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या ब़़ढकर 2,08,313 हो गई। फिलहाल देश में 31,69,169 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 2,87,081 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,53,69,362 हो गई है।

भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख के पार हुई थी। इसके बाद 16 सितंबर को 50 लाख। और 19 दिसंबर को एक करो़़ड के पा हुई थी। जबकि 1.50 का आंक़़डा इसी 19 अप्रैल को पार हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1