पूर्व पीएम शास्त्री ने भी जनता से की थी बड़ी अपील, अब पीएम मोदी का जनता कर्फ्यू का आह्वान

देश में Coronavirus के बढ़ते खतरे को देखते हुए PM नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के नाम संबोधन में ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया। पीएम देश की जनता से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की । PM मोदी की इस अपील को पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री के एक दिन के उपवास से जोड़कर देखा जा रहा है।

आज करीब 50 साल पहले देश के पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री ने देश में अनाज की किल्लत के कारण देशवासियों से सप्ताह में एक दिन उपवास की अपील की थी। शास्त्री ने अनाज की कमी को पूरी करने के लिए अमेरिका के आगे हाथ न फैलाना पड़े इसके लिए कई कदम उठाए थे। भारत में अनाज संकट को खत्म करने के लिए अमेरिका कुछ शर्तों के साथ अनाज देने की बात कही थी। शास्त्री अमेरिका से अनाज नहीं लेना चाहते थे। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार को एक दिन का उपवास करने को कहा। पूर्व पीएम की पत्नी समेत, बच्चों ने पूरे दिन कुछ नहीं खाया। परिवार के बाद उन्होंने देशवासियों से एक दिन के उपवास का आह्वान किया। उन्होंने कहा था, ‘हमें देश में उपलब्ध अनाज से ही काम चलाना होगा। हमें अपना स्वाभिमान बचाए रखना है। हम किसी दूसरे देश से मांग नहीं सकते हैं। इसलिए देश के लोगों को एक वक्त का उपवास हर सप्ताह में करना चाहिए। इससे देश इतना अनाज बचा लेगा कि अगली फसल आने तक देश में अनाज उपलब्ध रहेगा।’

PM मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए देशवासियों से 22 मार्च का जनता कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया। पीएम ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी बन चुकी है। इससे पूरा विश्व परेशान है। उन्होंने साथ ही बुजुर्ग लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। पीएम ने कहा,’22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है। घरों से न निकलें। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही निकले। यह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत कितना तैयार है, यह देखने और परखने का समय है। मैं चाहता हूं कि 22 मार्च को हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद करें जो जोखिम उठाकर आवश्यक कामों में लगे हुए हैं। 22 मार्च को हमारा यह प्रयास, हमारा अत्म संयम देश हित में कर्तव्य पालन के लिए मजबूत संकल्प होगा।’

भारत में कोरोना के अब तक 193 मामले सामने आ चुके हैं। बुधवार को तो एक ही दिन में सबसे ज्यादा 28 मामले सामने आए थे। Coronavirus के कारण 5 लोगों की मौत भी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1