क्या सच में बदल जाएगा हैदराबाद का नाम ? योगी आदित्यनाथ के बाद अब इस दिग्गज ने भाग्यनगर नाम का किया ऐलान

क्या सच में बदल जाएगा हैदराबाद का नाम ? योगी आदित्यनाथ के बाद अब इस दिग्गज ने भाग्यनगर नाम का किया ऐलान

चार राज्यों में चुनाव संपन्न हो गए हैं. अब एक राज्य तेलंगाना में चुनाव बाकी है. सभी राजनीतिक दलों ने यहां पर अपनी ताकत झोंक रखी हैं. इसी कड़ी में बीजेपी भी लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. तेलंगाना को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर से अपना वादा दोहराया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात को आगे बढ़ाते हुए तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि पार्टी सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जाएगा. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई में हैदराबाद का नाम बदल जाएगा. क्या हैदराबाद को अब भाग्यनगर के नाम से जाना जाएगा. ऐसे कई सवाल मन में उठ रहे हैं. तो आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं कौन था हैदर और कैसे बन गया हैदराबाद.

रेड्डी के अनुसार, जब मद्रास का नाम चेन्नई, बंबई का नाम मुंबई, कलकत्ता का नाम कोलकाता और राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ हो सकता है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने में क्या परेशानी है? रेड्डी ने कहा कि केटीआर और उनके पिता सीएम केसीआर खुद अपनी सीटें हारने वाले हैं।

महबूबनगर का नाम पालामुरु करना चाहिए

जी किशन रेड्डी ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो हम ऐसी सारी चीजों को बदल देंगे, जिनसे गुलामी की मानसिकता दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि भाजपा नाम बदलने के संबंध में विद्वानों की राय भी लेने वाली है। हाल ही मे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में अपनी चुनावी सभाओ में ऐसा कहा था कि हैदराबाद का नाम भाग्यनगर और महबूबनगर का नाम पालामुरु करना चाहिए। आपको बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां पर केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) सत्ता में है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1