भारत में लांच हुआ MOTOROLA का ANDROID 9 TV, जानिए कीमत और खासियत

भारत में Motorola ने टोटल 6 Android 9 स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. कंपनी की इसके लिए फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप भी हुई है इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से आप खरीद पायेगे चीनी स्मार्टफोन कंपनी Motorola ने भारत में TV लॉन्च किया है. कंपनी इंडियन मार्केट में 6 अलग अलग साइज में टीवी मुहैय्या करवाएगी . जो ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर 29 सितंबर से उपलब्ध रहेंगे . 29 सितंबर से ही Big Billion Days सेल भी शुरू होगी.

Motorola Android 9 TV का साइज और मूल्य
43 इंच Full HD – 24,999 रुपये
21 इंच HDR – 13,999 रुपये
50 इंच UHD – 33,999 रुपये
55 इंच UHD – 39,999 रुपये
65 इंच UHD – 64,999 रुपये
43 इंच Ultra HD (UHD) – 29,999 रुपये

ये है ख़ासियत
Motorola Smart TV में autuneX display technology इस्तेमाल हुई है। टीवी में 2.25GB रैम और 16GB की इंटर्नल स्टोरज उपलब्ध है । ग्राफिक्स प्रोसेसिंग को अच्छा बनाने के लिए इनमें Mali 450 GPU दिया गया है। सभी स्मार्ट टीवी में Android 9 Pie का support उपलब्ध कराया गया है । इनमे यूजर को wireless gamepad की सुविधा भी दी जाएगी

इन टीवी में 32 इंच से लेकर 65 इंच में 4K पैनल मुहैय्या करवाया गया है । ऑडियो के बेहतर अनुभव के लिए इसमें कंपनी ने Dolby Vision टेक का इस्तेमाल किया है । इसके साथ 30W का फ्रंट फेसिंग स्पीकर भी कंपनी आपको इसमें देगी । कंपनीके अनुसार Android गेम कंट्रोलर को कनेक्ट करने के लिए इसमें blazeX टेक का इस्तेमाल किया गया है।

मोटोरोला स्मार्ट टीवी लॉन्च के बाद अब भारत में दूसरी कंपनियों में Smart TV को सस्ता करने की दौड़ तेज हो गई है। Xiaomi फिलहाल इस सेग्मेंट में मार्केट को लीड कर रही है और 17 सितंबर को ही कंपनी नया MI TV लॉन्च करेगी । चीन में Redmi TV भी लॉन्च किया गया है ।कंपनी ने कहा था कि इसे भारत में लाने में कुछ समय और लगेगा , लेकिन अब मोटोरोला के टीवी लाने के बाद ऐसा लगता है कि Redmi TV जल्दी ही भारतीय बाजार में देखा जाएगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1