Pranav Singh Champion comeback in BJP

विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बीजेपी में वापसी

पिछले साल जुलाई में BJP से निष्कासित खानपुर (हरिद्वार) के विधायक कुंवर Pranav Singh Champion की BJP में वापसी हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अपने आवास पर मीडिया के समक्ष की चैंपियन की घर वापसी की घोषणा की है। आपको बता दें कि विधायक को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया था, लेकिन 13 माह में ही माफी मिल गई।

अनुशासनहीनता के आरोप में BJP से निष्कासित किए गए खानपुर विधायक कुंवर Pranav Singh Champion की आखिरकार पार्टी में वापसी हो ही गई। सोमवार को उनकी पार्टी में वापसी का एलान हुआ। आपको बता दें कि लगातार विवादों में रहे विधायक Pranav Singh Champion को BJP ने पिछले साल 18 जुलाई को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

वहीं, शुक्रवार को हुई पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक में उनके मसले पर चर्चा की गई थी। इसके अलावा विधायक देशराज कर्णवाल, पूरण सिंह फर्त्याल और महेश नेगी के मसलों पर भी विचार-विमर्श हुआ था। कर्णवाल को पार्टी ने 28 जुलाई को अनुशासनहीन आचरण के आरोप में नोटिस जारी किया था, जिसका वह जवाब दे चुके हैं। विधायक फर्त्याल हाल में एक पुल निर्माण के मामले में असंतोष जाहिर करने की वजह से सुर्खियों में रहे थे। वहीं, विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

दरअसल, पिछले साल खानपुर विधायक Pranav Singh Champion का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह एक पार्टी के दौरान शराब पीते हथियार लहराते नजर आए। वीडियो में वह उत्तराखंड को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रहे थे। इस प्रकरण को लेकर BJP ने उनपर कड़ी कार्रवाई की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1