Delhi में Lockdown के ऐलान के बाद Anand Vihar बस अड्डे पर प्रवासी मजदूरों की फिर दिखी भीड़

आनंद विहार बस अड्डे पर पिछले साल के लॉकडाउन की तस्वीरें एक बार फिर दिखाई दे रही हैं। पूरा इलाका जाम है। घर गृहस्थी का सामान पीठ पर लादे मजदूर अपने घरों के लिए भाग रहे हैं। जल्दीबाजी में हैं कि सीट पहले मिल जाये। कोई UP तो कोई बिहार जा रहा। इतनी जल्दी में हैं कि धक्का देते हुए बच्चों को लिए भाग रहे ताकि पिछले साल की तरह पैदल ना जाना पड़े।

दिल्ली (Delhi) में लॉकडाउन के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘पिछली बार जब लॉकडाउन लगाया गया था, बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर (Migrant Laborers) अपने घर जाने लगे थे। मेरी आप सभी से अपील है कि आप दिल्ली छोड़कर ना जाएं। आपका ख्याल राज्य सरकार रखेगी. हम सब मिलकर इस परिस्थिति का सामना करेंगे।’

उन्होंने प्रवासी मजदूरों से कहा, ‘आने जाने में इतना समय खराब हो जाएगा. सरकार पूरी तरह आपके साथ है. यह छोटा लॉकडाउन (Lockdown) है और छोटा ही रहेगा. शायद इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं पडे़गी. आप लोग दिल्ली (Delhi) छोड़कर मत जाइएगा. यह निर्णय हमने बहुत मजबूरी में लिया है. इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे. केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है. हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं.’

बताते चलें कि दिल्ली (Delhi) में एक हफ्ते का लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की घोषणा की गई है. यह पूर्ण लॉकडाउन आज रात 10 बजे से शुरू होगा और अगले सोमवार यानी 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान केवल अनिवार्य सेवाओं से जुड़े लोगों को ही सड़क पर बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी. शादी के मामलों में केवल 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी. इसके लिए लोगों को प्रशासन से अपने पास बनवाने होंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1