Corona पर पीएम Narendra Modi ने संभाली कमान, एक्टिव केस के मामले में भारत 7वें नंबर पर पहुंचा

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही हालात संभालने की कमान PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खुद अपने हाथों में संभाल ली है। उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित 8 राज्यों के CM से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह समेत ममता बनर्जी, विजय रूपाणी, अरविंद केजरीवाल समेत कई CM शामिल रहे।

PM नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में कोरोना के आंकड़े बताने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को रोका। PM मोदी ने उनसे आंकड़ों के बजाय आगे रणनीति बताने के लिए कहा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बैठक में कहा कि अगले साल आने वाली कोरोना वैक्सीन को लगाने के लिए राज्य में टास्क फोर्स की स्थापना कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण के लिए उनकी सरकार लगातार सीरम इंस्टिट्यूट के आदर पूनावाला से बातचीत कर रही है।

पश्चिम बंगाल की CM बनर्जी ने बैठक में कहा कि बंगाल में कोरोना मरीजों का इलाज ठीक चल रहा है। उन्होंने PM से GST का बकाया पैसा राज्यों को जारी करने की मांग की। ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल सेंसिटिव राज्य है। बांग्लादेश और भूटान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है। वहां से मरीज बंगाल आते है। इसी तरह पड़ोस के बिहार, झारखंड, ओडिशा से मरीज आकर बंगाल में इलाज करा रहे हैं। जिससे राज्य पर बोझ बढ़ रहा है।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने बैठक में कहा कि शहर में कोरोना के बढ़ने की एक बड़ी वजह बढ़ता प्रदूषण है। उन्होंने PM मोदी से पराली मामले में दखल देने और सफदरजंग अस्पताल में ICU के एक हजार बेड का इंतजाम करने की मांग की।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि Europe और अमेरिका में कोरोना के मामले दोबारा से बढ रहे हैं। ऐसे में हमें भी सावधान रहना है. सामाजिक दूरी के पालन पर जोर देना है और मास्क पहनना अनिवार्य करना है।

बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50,000 के नीचे आ रहे हैं, लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के 5 राज्यों के बीते 5 दिनों के ट्रेंड पर नज़र डालें तो दिल्ली पहले, केरल दूसरे, पश्चिम बंगाल तीसरे, महाराष्ट्र चौथे और हरियाणा पांचवें स्थान पर बना हुआ है। जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना (Corona in India) के 37 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91 लाख 77 हजार से ज्यादा हो गई है. इनमें से 86 लाख 4 हजार लोग कोरोना ने ठीक भी हो चुके हैं। देश में 480 नई मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 34 हजार 218 हो गई है।

राहत की बात ये है कि देश में इस वक्त कोरोना (Corona in India) के सक्रिय मामलों की संख्या अब भी 5 लाख से कम है। देश में इस वक्त कोरोना के 4 लाख 38 हजार 667 सक्रिय मामले हैं। अच्छी बात ये है कि देश में कोरोना का रिकवरी रेट इस समय 93.76% बना हुआ है। वहीं मृत्यु दर 1.46% चल रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1