दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लगा लंबा जाम, टिकैत बोले- हमने कुछ भी सील नहीं किया

Bharat Bandh Live Updates: भारत बंद के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लगा लंबा जाम लग गया है. आज सोमवार होने के चलते ऑफिस जाने वाले लोग रास्ते में फंस गए हैं.

किसान संगठनों ने आज ‘भारत बंद’ बुलाया है. पंजाब और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में बंद का असर दिख रहा है. कर्नाटक में भी कई शहरों में सन्नाटा पसरा है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कृषि मंत्री पर निशाना साधा है. साथ ही कहा है कि पिछले दस महीने से केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान दस सालों तक आंदोलन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ‘काले’ कानूनों को लागू नहीं होने देंगे.

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित देश भर के हजारों किसान पिछले दस महीने से दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे हैं. ये सब पिछले साल सितंबर में लागू कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. टिकैत ने पानीपत में ‘किसान महापंचायत’ में कहा, ‘आंदोलन को दस महीने हो गए. सरकार को कान खोलकर सुनना चाहिए कि अगर हमें दस वर्षों तक आंदोलन करना पड़े तो हम तैयार हैं.’

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा केंद्र सरकार के नये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज बुलाया गया ‘भारत बंद’ जारी है. इस वजह से नोएडा के डीएनडी और गुरुग्राम-दिल्‍ली बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया है. वहीं, जाम के कारण लोग बेहाल हैं. इस दौरान कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार दिख रही हैं. इसके अलावा किसानों ने उत्‍तर प्रदेश को दिल्‍ली से जोड़ने वाले यूपी-गाजीपुर बॉर्डर (Delhi-UP-Ghazipur Border) पर नेशनल हाईवे-9 और नेशनल हाईवे-24 पर कब्‍जा कर लिया है. किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे 40 किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा की अपील के बाद इसमें काफी संख्‍या में लोग शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई दलों ने भारत बंद (Bharat Bandh) का समर्थन किया है.

किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए जा रहे भारत बंद के चलते नोएडा और दिल्‍ली को जोड़ने वाले डीएनडी पर भीषण जाम लगने की वजह से वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गयी है. वहीं, दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भी लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. यहां भी हालात बेहद खराब हैं. इसके अलावा अक्षरधाम, नोएडा लिंक रोड, गाजीपुर रोड, जीटी रोड, वजीराबाद रोड, एनएच-1 और दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक भी ट्रैफिक काफी धीमे चल रहा है. जबकि भारत बंद को लेकर डीएमआरसी ने सीआईएसएफ, मेट्रो पुलिस और डीएमआरसी के स्टाफ को हाई अलर्ट पर रखा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1