चारा चोर का बेटा नहीं हूं’… मनीष कश्यप के इस बयान पर नप गए 5 जवान; हुए सस्पेंड

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने ज्यूडिशियल कस्टडी में बयान दिया था ‘चारा चोर का बेटा नहीं हूं. फौजी का बेटा हूं, मर जाऊंगा पर इनके आगे झुकूंगा नहीं. कभी डरूंगा नहीं. लालू यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ मनीष कश्यप का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इसके बाद ज्यूडिशियल कस्टडी में मनीष कश्यप के बयानवाजी करने की वजह से 5 पुलिस वालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

दरअसल, मनीष कश्यप ने पेशी के दौरान लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला था. तब मनीष कश्यप ने हथकड़ी पहने भाषण दिया था और कहा था ‘हम चारा चोर के बेटा थोड़े ही है, जो डरेंगे’ मनीष कश्यप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.

फौजी का बेटा हूं डरूंगा नहीं
वीडियो में यूट्यूबर ने लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा था कि ‘मुझे झुकाने का प्रयास किया जा रहा है. मैं फौजी का बेटा हूं. मर जाऊंगा पर इन लोगों के आगे मैं झूकूंगा नहीं. हमारे दादाजी चीन से युद्ध लड़े, हमारे पिताजी पाकिस्तान से लड़े जब वो नहीं डरे तो हम आजाद देश के आजाद बिहार में नेता से डरेंगे’.

लालू तेजस्वी पर साधा निशाना
मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार में यादव इंजीनियर की हत्या कर दी गई तब तेजस्वी यादव मौके पर नहीं गए. यादव थानेदार को समस्तीपुर में गोली मार दिया गया तब तेजस्वी यादव ने कुछ नहीं कहा, पटना में नीलेश मुखिया की हत्या कर दी गई थी. आज भी बिहार के मजदूरों को बाहर मारा जाता है. सरकार देखती रहती है.

पुलिसकर्मियों की तारीफ की थी मनीष कश्यप ने
मनीष कश्यप ने तब कहा था कि ये हथकड़ी है और ईमानदार आदमी के हाथ में लगा है. इसके साथ ही मनीष कश्यप ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की भी तारीफ की थी और कहा था ये सभी लोग युवा हैं और ईमानदार हैं. इन्हें सस्पेंड कर दिया जाता है. जबकि अधिकारी जो करप्ट हैं उन्हें सस्पेंड नहीं किया जाता है. मनीष कश्यप की भाषणबाजी का नतीजा यह हुआ है कि पटना पुलिस ने अपने 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

एसएसपी ने कहा मामले की जांच हो रही है
जिन पुलिसक्रमियों को सस्पेंड किया गया है वह मनीष कश्यप की पेशी के दौरान एस्कॉर्ट टीम में थे. मामले में पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा-5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है साथ ही उनसे मामले में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच भी की जा रही है

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1