बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को दिल का दौरा पड़ा है. फिलहाल उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हुसैन को आज शाम करीब 4.30 बजे दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर जलील पार्कर की निगरानी में एंजियोप्लास्टी की गई है. फिलहाल शाहनवाज हुसैन की हालत ठीक बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों की एक टीम शाहनवाज हुसैन की हालत पर नजर रख रही है.
बता दें कि शाहनवाज हुसैन की गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में होती है. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सबसे कम उम्र के केंद्रीय मंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. पिछले कुछ सालों में उन्हें राज्य की राजनीति में वापस भेज दिया गया है. शहनवाज हुसैन फिलाहल बिहार बिधान परिषद के सदस्य हैं.
2014 में नसीब नहीं हुई थी जीत
शाहनवाज हुसैन को उस समय तगड़ा झटका लगा जब 2014 के लोकसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले 2006 में बीजेपी ने उन्हें उपचुनाव के जरिए संसद लेकर पहुंची थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में हार मिलने के बाद 2019 के चुनाव में पार्टी ने टिकट भी नहीं दिया. शाहनवाज हुसैन जिस सीट से चुनाव लड़ते थे बीजेपी ने उसे जेडीयू को दो दिया था. हालांकि, तब जेडीयू, एनडीए का हिस्सा हुआ करता था.
2020 में बने एमएलसी
बिहार में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शाहनवाज हुसैन को विधान परिषद चुनाव के लिए मैदान में उतारा था. शाहनवाज हुसैन जीत हासिल करने में सफल रहे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें उद्योग मंत्री बनाया था. हालांकि, 2022 में बीजेपी को उस समय तगड़ा झटका लगा जब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने एनडीए से रिश्ता तोड़ आरजेडी के साथ सरकार बना ली.
शाहनवाज का गृह राज्य है बिहार
बिहार में जेडीयू और एनडीए के बीच गठबंधन खत्म हो जाने के बाद शाहनवाज हुसैन के हाथ साथ से उद्योग मंत्रालय भी चला गया. कभी सत्ता के साथ दम भरने वाले शाहनवाज हुसैन अब बिहार विधान परिषद में विपक्ष की भूमिका में नजर आते हैं. बिहार शाहनवाज हुसैन का गृह राज्य है और सुपौल उनका गृह जिला है.