नोट चाटकर कोरोना फैलाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नासिक के एक व्यक्ति (38) को Coronavirus से जुड़ा एक टिक टॉक वीडियो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस वीडियों में वह कथित तौर पर नोटों को चाटते और उनसे अपनी नाक पोंछते हुए और यह कहते हुए दिख रहा है कि कोरोना वायरस अल्लाह की सजा है जिसका कोई इलाज नहीं है।

एक अधिकारी ने बताया कि सय्यद जमील सय्यद बाबू को मालेगांव में रमजानपुरा थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया, “उसने वीडियो में यह भी कहा कि महामारी अभी और फैलेगी। वीडियो के वायरल होने के बाद हमने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे मालेगांव की एक स्थानीय अदालत द्वारा 7 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।”

सोशल साइट पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कोरोना को लेकर तरह – तरह की अफवाह है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त टिप्पणी की है। Coronavirus से ज्यादा खतरनाक फेक न्यूज है सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की औऱ सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया और फेक न्यूज से निपटने के लिए कई विंग बनाये हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह Coronavirus पर रियल टाइम इन्फॉर्मेशन के लिए 24 घंटे में एक पोर्टल बनाये, जिससे फेक न्यूज के जरिये फैलाये जा रहे डर से निपटा जा सके। बताते चलें कि देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू Lockdown के बीच बड़े शहरों से कामगारों के पलायन के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च को सुनवाई आगे बढ़ाते हुए यह बात कही।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1