aamir kiran relationship

भाजपा के साथ वापसी की अटकलों पर संजय राउत का बड़ा बयान, भारत-पाक नहीं आमिर-किरण राव जैसा है रिश्‍ता

बीजेपी और शिवसेना के बीच पुराने रिश्ते फिर से बहाल हो रहे हैं. नेताओं के ताजा बयान लगातार इस तरफ इशारा कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के बयान के बाद अब पार्टी नेता संजय राउत ने फिर से अपनी दोस्ती के दिन याद किए हैं.

संजय राउत ने फडणवीस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हम भारत-पाकिस्तान नहीं, आमिर खान और किरण राव को ही देखिए, हमारा रिश्ता ऐसा ही है.’ उन्होंने कहा कि हमारे (शिवसेना और बीजेपी) सियासी रास्ते भले ही आज अलग हैं लेकिन हमारी दोस्ती पहले जैसी मजबूत है.

शिवसेना नेता राउत ने अमिर खान और किरण राव का उदाहरण इसलिए दिया क्योंकि हाल ही में दोनों ने शादी के 15 साल बाद अलग होने का फैसला किया है. पत्नी से तलाक के फैसले पर आमिर ने कहा कि हमारा रिश्ता अब भले ही बदल गया है लेकिन हम अब भी एक-दूसरे के साथ ही हैं, इसलिए हमेशा एक परिवार की तरह ही रहेंगे.

संजय राउत से पहले बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी और पूर्व सहयोगी शिवसेना दुश्मन नहीं हैं, हालांकि उनके बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद जरूर हैं. फिर से साथ आने के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि हालात को देखते हुए सही फैसला किया जाएगा.

राउत इससे पहले भी बीजेपी नेता आशीष शेलार के साथ अपनी मुलाकात के बारे में अफवाहों को खारिज कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि हमारे बीच राजनीतिक और वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन अगर हम सार्वजनिक कार्यक्रमों में आमने-सामने आते हैं तो अभिवादन जरूर करेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1