गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत 4 मई से आगे दो सप्ताह की लॉकडाउन अवधि को आगे बढ़ाने के लिए आदेश जारी किया।
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का कहर देश और दुनिया में लगातार जारी है। दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) की वजह से अबतक 2.34 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना (Coronavirus in India) के अबतक 35,365 केस सामने आए हैं जिनमें से 1152 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 9064 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। सरकार ने दो हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ा दिया है, अब यह 17 मई तक जारी रहेगा।