तेलंगाना से 11 बजे रात को पहुंचेंगे प्रवासी मजदूर, हटिया स्‍टेशन पर हंगामे का अलर्ट

झारखंड सरकार द्वारा तेलंगाना के लिंगमपेल्ली से मजदूरों के हटिया लाए जाने पर हंगामा व उपद्रव हो सकता है। इनके लाए जाने के विरोध की भी संभावना है। इसे लेकर रांची पुलिस प्रशासन को अलर्ट जारी किया गया है। हटिया स्टेशन के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है। जबकि प्लेटफार्म पर प्रवेश करने वाले इलाके को भी बैरिकेडिंग लगाकर घेर दिया गया है। सुबह से ही हटिया रेलवे स्टेशन में रांची पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को पुख्‍ता करने में जुटा है। पार्किंग स्थल और प्रवेश मार्गों पर सघन चौकसी कर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

हंगामे की आशंका को लेकर सुबह से ही हटिया ASP विनीत कुमार कैंप किए हुए हैं। रांची पुलिस के अलावा GRP और RPF का दस्‍ता भी मौके पर मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने दोपहर के समय सिटी SP सौरभ मौके पर पहुंचे और अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। हटिया ASP विनीत कुमार, सिटी DSP अमित कुमार सिंह, सदर DSP दीपक कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1