आखरी वक़्त का इंतज़ार नहीं करेंगे, इस बार तैयारी सभी सीटों पर करेंगे- मणि शंकर पांडेय

लोजपा का हालिया प्रदर्शन राजनितिक हलकों में एक चर्चा का विषय बना हुआ है, इसी बीच आज लखनऊ में पार्टी कार्यालय में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष मणि शंकर पांडेय, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता जॉय बनर्जी, समेत तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी को आगे बढ़ाने और पार्टी के प्रति निष्ठां की शपथ ली। मुका था लोजपा का बीसवां स्थापना दिवस। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके और दो मिनट का मौन रख कर की गयी।

प्रेस के तीखे सवालों का जवाब मणि शंकर जी ने बड़ी ही शालीनता से दिया और आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों में हर सीट पर अपनी तैयारी की बात भी कही। बिहार चुनावों में हार के विषय पर पूछे जाने पर उन्होने इसे पार्टी नेतृत्व की जीत बताया और आंकड़ों के माध्यम से इससे बिहार मे अब तक के लोजपा को मिले जनसमर्थन में सबसे संतोषप्रद बताया।

प्रेस विज्ञप्ति के मुख्य अंश कुछ इस प्रकार रहे:-
आज दिनांक 28.11.2020 को लोक जनशक्ति पार्टी का 20वा स्थापना दिवस समारोह प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष माननीय मणि शंकर पांडेय जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा सर्वप्रथम पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय राम विलास पासवान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर शुभारंभ किया गया ।तत्पश्चात पार्टी द्वारा निर्धारित संविधान शपथ पत्र के माध्यम से सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई। प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा वर्तमान में उत्तर प्रदेश में आये दिन दलितों, कमज़ोर वर्ग एवं गरीबो पर उत्पीड़न हो रहा है साथ ही बालिकाओ के साथ बलात्कार,हत्याओ का सिलसिला जारी है,महँगाई की मार जनता झेल रही है।प्रदेश की क़ानून व्यवस्था गिरती जा रही है,जिसमे सुधार की आवश्यकता है।सरकार से गिरती हुई कानून व्यवस्था और दलित,गरीब,उपेक्षित व्यक्तियों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की मांग की साथ ही 2021 में पंचायत चुनाव एवं 2022 में विधानसभा के चुनाव में पूरी तत्परता से लड़ने का आवाहन किया।

अंत मे समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1