lalu FODDER SCAM VERDICT

लालू ने कहा -‘कार को हवाई जहाज समझें

राजद (RJD)प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर किया गया ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. उन्होंने अपने ट्वीट के सहारे केंद्र सरकार पर निशाना साधाते हुए लिखा है कि अब वक्त आ गया है कि हम अपनी कार को हवाई जहाज समझें. लालू ने इसके आगे अपने ट्वीट में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमत को जायज ठहराते हुए बढ़ाने वालो को अपने निशाने पर लिया है और ऐसे लोगों को उन्होंने भक्त कहकर संबोधित किया है.

लालू ने ट्वीट कर कहा, ’15 लाख, 2 करोड़ नौकरी, दुगुनी आय और अच्छे दिनों के इस आभासी दौर में अपनी कार को हवाई जहाज समझ भक्ति रस में डूब महंगाई की पीड़ा सहते रहो.’इससे पहले 17 अक्टूबर को लालू यादव ने ट्वीट कर कहा था, ‘ऐ महंगाई, तुम डबल इंजन सरकार की क्या लगती हो? गैस, तेल, पेट्रोल-डीजल, सब्ज़ी सब महँगा कर ये सरकार आम आदमी को बेशर्मों की तरह लूट रही है’

बताते चलें चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव इन दिनों जमानत पर हैं. सेहत ठीक नहीं है इसलिए वे दिल्ली में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि 20 अक्टूबर को वह पटना आ सकते हैं और कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार भी कर सकते हैं. लेकिन पिछले सप्ताह पटना आईं उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनकी सेहत ठीक नहीं है इसलिए वह चुनाव प्रचार करने नहीं आ पाएंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1