लालू यादव का मोदी सरकार पर कड़ा वार, कहा- देश हजारों साल पीछे चला गया, कोरोना और अपराध पर सीएम को भी घेरा

राजद के 25वें सालगिरह के मौके पर बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. लालू यादव ने कहा कि देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों को भोजन का संसाधन नहीं जुट पा रहा है. उन्होंने कहा कि महंगाई से गरीबों की कमर टूट गई है लेकिन केंद्र सरकार को चिंता नहीं है. लालू यादव ने इस दौरान बेरोजगारी पर भी बीजेपी सरकार को घेरा.

राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल का भाव लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब लोकसभा-लोकसभा की तरह काम नहीं कर रही है. राजद सुप्रीमो ने अपने संबोधन में कहा कि हम कर्पूरी ठाकुर के सपने को पूरे कर रहे हैं, हमारी आवाज दिल्ली तक पहुंचती है.

नीतीश सरकार पर भी साधा निशाना- पूर्व सीएम लालू यादव ने मोदी सरकार के साथ ही बिहार के नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा. लालू ने कहा कि नीतीश सरकार में कोरोना के बदइंतजामी को सबने देखा है. उन्होंने कहा कि बिहार अभी भी बहुत पिछड़ा है. यहां पर रोज चार से पांच हत्याएं हो रही है. बेरोजगारी भी बिहार में चरम पर पर है.

लालू यादव ने आगे कहा कि बिहार में मेरे खिलाफ अफवाह और झूठ फैलाया गया. राजद सुप्रीमो ने कहा कि जंगलराज तो गरीबों का राज था. हमको बदनाम कर दिया गया. गरीबों की सत्ता बर्दाश्त नहीं हुई. चरवाहा विद्यालय एक मैसेज था कि लाखों इस देश में बकरी चराने वाला, भैंस चराने वाला, गाय चराने वाला को स्कूल भेजेंगे. विदेश में भी ऐसे स्कूल हैं, पशुपालन के लिए हमको बदनाम करने के लिए ऐसा कहा गया.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1