lac india china

भूल जाएं चीन के सामने खड़ा होना, पीएम में इतनी हिम्मत नहीं कि नाम ले सकें- राहुल

लद्दाख में LAC पर चीन के साथ जारी गतिरोध पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भूल जाएं कि हम चीन के सामने खड़े हो सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो चीन का नाम तक ले पाएं।

Rahul Gandhi ने अपने ट्वीट में एक खबर को भी साझा किया है, जिसमें कहा गया है कि चीन के अतिक्रमण की बात कबूलने वाले दस्तावेज को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से हटाया गया। दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर एक डॉक्यूमेंट अपलोड किया था, जिसमें कहा गया था कि लद्दाख के कई इलाकों में चीनी सेना के अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ीं।

डॉक्यूमेंट में रक्षा मंत्रालय ने स्वीकार किया था कि मई महीने से चीन लगातार LAC पर अतिक्रमण बढ़ाता जा रहा है। हालांकि बाद में रक्षा मंत्रालय ने इस दस्तावेज को अपनी वेबसाइट से हटा लिया।

‘पीएम को बचा रहा रक्षा मंत्रालय’

उधर, इस पूरे मद्दे को लेकर कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने कहा कि चीन की सेना ने हमारी जमीन पर अतिक्रमण किया। हमारी सेना LAC पर लड़ रही है, लेकिन सरकार का बयान भ्रामक है। ITBP पीछे हट रही है, लेकिन चीन की सेना पीछे नहीं हट रही।

अजय माकन ने कहा कि PM मोदी ने कहा कि हमारे इलाके में कोई भी नहीं घुसा, ना ही किसी ने हमारी जमीन पर कब्जा किया। लेकिन रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर जून में हुई गतिविधियों को लेकर जानकारी दी। बाद में उसे हटा दिया गया। क्या रक्षा मंत्रालय प्रधानमंत्री को बचा रहा है।

अजय माकन ने कहा कि गलवान घाटी में चीन की दखलअंदाजी बढ़ रही है। 17-18 मई को अलग-अलग इलाकों में चीनी सेना ने अतिक्रमण किया। ये बातें रक्षा मंत्रालय के कागजात में कही गई है, लेकिन PM मोदी ने 19 जून को इससे इंकार कर दिया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि 15 जून को गलवान घाटी में दोनों देशों की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई। रक्षा मंत्रालय के कागजात में ये भी कहा गया कि LAC पर गतिरोध लंबे समय तक बने रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए। रक्षा मंत्रालय का कागजात सही है या PM मोदी का बयान और क्यों कागजात को वेबसाइट से हटाया गया। हम इसकी जानकारी चाहते हैं।

अजय माकन ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार अपना रोडमैप बताए। कब तक गतिरोध जारी रहेगा। सर्दी आ रही है, उसे लेकर हमारी क्या तैयारियां हैं। कांग्रेस की मांग है कि सरकार देश की जनता को सच्चाई बताए। सरकार बताए कि हालात से निपटने के लिए उसकी क्या रणनीति है।

अजय माकन ने साथ ही सरकार से संसद सत्र बुलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार चीन से जारी गतिरोध पर चर्चा के लिए संसद का सत्र बुलाए। Corona और स्लोडाउन के साथ ये भी एक अहम मुद्दा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1