Cricket News

T20 World Cup 2021: भारत और पाकिस्तान मैच से पहले जानिए शोएब अख्तर ने क्यों कहा- I feel sorry for Virat Kohli

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar) का मानना है कि इस दफा उनकी टीम वर्ल्ड कप में भारत को जरूर हराएगी। भारत और पाकिस्तान( India Vs Pakistan) के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का मैच आज दुबई में खेला जाना है। मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच से पहले अख्तर ने कहा कि उन्हें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए बुरा लगता है। इसके अलावा अख्तर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का पलड़ा भारी है क्योंकि कप्तान के लक की बात करें तो उसमें बाबर आजम आगे हैं। वहीं अख्तर ने विराट और बाबर की बल्लेबाज के तौर पर तुलना होने को लेकर भी अपनी राय रखी।


अख्तर ने न्यूज चैनल पर कहा, ‘विराट कोहली ( Virat Kohli) कहीं ज्यादा बड़ा नाम हैं, और उनके रिकॉर्ड्स इसके गवाह हैं। बाबर बस अभी उस मुकाम तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वह काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और उनके ड्राइव्स देखना शानदार लगता है। बाबर ने हर फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाया है। मुझे विराट कोहली के लिए बुरा लगता है, वह टीम इंडिया के लिए भाग्यशाली कप्तान नहीं रहे हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। दो बेस्ट कप्तान और दो बेस्ट बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम की अगुवाई कर रहे होंगे।’

विराट और बाबर दोनों अंडर-19 क्रिकेट के दिनों से ही चर्चा में आ गए थे। विराट की कप्तानी में भारत ने 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, वहीं बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा था। विराट ने इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू 2008 में किया था, वहीं बाबर आजम ने पाकिस्तान की ओर से पहला इंटरनैशनल मैच 2015 में खेला था। विराट ने 96 टेस्ट, 254 वनडे और 90 टी20 इंटरनैशनल मैचों में क्रम से 7765, 12169 और 3159 रन बनाए हैं, जबकि बाबर ने 35 टेस्ट, 83 वनडे और 61 टी20 इंटरनैशनल मैचों में क्रम से 2362, 3985 और 2204 रन बनाए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1