Ekadashi Puja Vidhi

जानिए साल 2022 में कब-कब है एकादशी,यहां देखिए पूरी लिस्ट

Ekadashi 2022 Date And Timing In Hindi: हिंदी पंचांग के अनुसार, वर्ष के प्रत्येक महीने में 2 एकादशी (Ekadashi) मनाई जाती है। वहीं, वर्षभर में 24 एकादशी मनाई जाती है। अधिकमास वर्ष में 26 एकादशी (Ekadashi) मनाई जाती है। सनातन धर्म में एकादशी (Ekadashi) व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा-उपासना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि एकादशी (Ekadashi) के दिन भगवान विष्णु जी का सुमरन करने से व्रती को अमोघ फलों की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कि साल 2022 में कब-कब एकादशी है-
-13 जनवरी, 2022 को पौष पुत्रदा एकादशी (Ekadashi) है। पौष पुत्रदा एकादशी (Ekadashi) की तिथि 12 जनवरी को शाम में 04 बजकर 49 मिनट पर शुरू होकर 13 जनवरी को शाम में 7 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी।

-28 जनवरी, 2022 को षट्तिला एकादशी (Ekadashi) है। षट्तिला एकादशी की तिथि 28 जनवरी को देर रात 02 बजकर 16 मिनट पर शुरू होकर 28 जनवरी को रात्रि में 11 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी।

-12 फरवरी, 2022 को जया एकादशी (Ekadashi) है। जया एकादशी की तिथि 11 फरवरी को दोपहर में 01 बजकर 52 मिनट पर शुरू होकर 12 जनवरी को शाम में 4 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगी।
26 फरवरी, 2022 को विजया एकादशी (Ekadashi) है। विजया एकादशी की तिथि 26 फरवरी को सुबह में 10 बजकर 39 मिनट पर शुरू होकर 27 फरवरी को सुबह में 8 बजकर 12 मिनट पर समाप्त होगी।

-14 मार्च, 2022 को आमलकी एकादशी (Ekadashi) है। आमलकी एकादशी की तिथि 13 मार्च को सुबह में 10 बजकर 21 मिनट पर शुरू होकर 14 मार्च को दोपहर में 12 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी।

-28 मार्च, 2022 को पापमोचिनी एकादशी है। पापमोचिनी एकादशी (Ekadashi) की तिथि 27 मार्च को शाम में 6 बजकर 4 मिनट पर शुरू होकर 28 मार्च को शाम में 4 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगी।
12 अप्रैल, 2022 को कामदा एकादशी (Ekadashi) है। कामदा एकादशी (Ekadashi) की तिथि 12 अप्रैल को सुबह में 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होकर 13 अप्रैल को सुबह में 5 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगी।

-26 अप्रैल, 2022 को वरुथिनी एकादशी (Ekadashi) है। वरुथिनी एकादशी (Ekadashi) की तिथि 26 अप्रैल को देर रात 1 बजकर 37 मिनट पर शुरू होकर 27 अप्रैल को देर रात 12 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी।

-12 मई, 2022 को मोहिनी एकादशी (Ekadashi) है। मोहिनी एकादशी (Ekadashi) की तिथि 11 मई को शाम में 7 बजकर 31 मिनट पर शुरू होकर 12 मई को शाम में 6 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगी।
26 मई, 2022 को अपरा एकादशी (Ekadashi) है। अपरा एकादशी (Ekadashi) की तिथि 25 मई को सुबह में 10 बजकर 32 मिनट पर शुरू होकर 26 मई को सुबह में 10 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगी।

-10 जून, 2022 को निर्जला एकादशी (Ekadashi) है। निर्जला एकादशी (Ekadashi) की तिथि 10 जून को सुबह में 7 बजकर 25 मिनट पर शुरू होकर 11 जून को सुबह में 5 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी।

-24 जून, 2022 को योगिनी एकादशी (Ekadashi) है। योगिनी एकादशी (Ekadashi) की तिथि 23 जून को रात में 9 बजकर 41 मिनट पर शुरू होकर 24 जून को रात में 11 बजकर 12 मिनट पर समाप्त होगी।
10 जुलाई, 2022 को देवशयनी एकादशी (Ekadashi) है। देवशयनी एकादशी (Ekadashi) की तिथि 9 जुलाई को शाम में 4 बजकर 39 मिनट पर शुरू होकर 10 जुलाई को दोपहर में 2 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी।

-24 जुलाई, 2022 को कामिका एकादशी (Ekadashi) है। कामिका एकादशी (Ekadashi) की तिथि 23 जुलाई को सुबह में 11 बजकर 27 मिनट पर शुरू होकर 24 जुलाई को दोपहर में 1 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी।

-08 अगस्त, 2022 को श्रावण पुत्रदा एकादशी (Ekadashi) है। श्रावण पुत्रदा एकादशी (Ekadashi) की तिथि 7 अगस्त को रात में 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू होकर 8 अगस्त को शाम में 9 बजे समाप्त होगी।
23 अगस्त, 2022 को अजा एकादशी (Ekadashi) है। अजा एकादशी (Ekadashi) की तिथि 22 अगस्त को देर रात में 3 बजकर 35 मिनट पर शुरू होकर 23 अगस्त को सुबह में 6 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगी।

-06 सितम्बर, 2022 को पदमा एकादशी (Ekadashi) है। पदमा एकादशी (Ekadashi) की तिथि 06 सितम्बर को सुबह में 5 बजकर 54 मिनट पर शुरू होकर 07 सितम्बर को देर रात 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगी।

-21 सितम्बर, 2022 को इंदिरा एकादशी (Ekadashi) है। इंदिरा एकादशी (Ekadashi) की तिथि 20 सितम्बर को शाम में 9 बजकर 26 मिनट पर शुरू होकर 21 सितम्बर को देर रात 11 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी।
06 अक्टूबर, 2022 को पापाकुंशा एकादशी (Ekadashi) है। पापाकुंशा एकादशी (Ekadashi) की तिथि 5 अक्टूबर को दिन में 12 बजे से शुरू होकर 06 अक्टूबर को सुबह में 9 बजकर 40 मिनट पर समाप्त होगी।

-21 अक्टूबर, 2022 को रमा एकादशी (Ekadashi) है। रमा एकादशी (Ekadashi) की तिथि 20 अक्टूबर को शाम में 4 बजकर 4 मिनट पर शुरू होकर 21 अक्टूबर को शाम में 5 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी।

-04 नवंबर, 2022 को देवउठनी एकादशी (Ekadashi) है। देवउठनी एकादशी (Ekadashi) की तिथि 3 नवंबर को शाम में 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होकर 04 नवंबर को शाम में 6 बजकर 8 मिनट पर समाप्त होगी
20 नवंबर, 2022 को उत्पन्ना एकादशी (Ekadashi) है। उत्पन्ना एकादशी (Ekadashi) की तिथि 19 नवंबर को सुबह में 10 बजकर 29 मिनट पर शुरू होकर 20 नवंबर को सुबह में 10 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी।

-03 दिसंबर, 2022 को मोक्षदा एकादशी (Ekadashi) है। मोक्षदा एकादशी (Ekadashi) की तिथि 03 दिसंबर को सुबह में 5 बजकर 39 मिनट पर शुरू होकर 04 दिसंबर को सुबह में 5 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी।

-19 दिसंबर, 2022 को सफला एकादशी (Ekadashi) है। सफला एकादशी (Ekadashi) की तिथि 19 दिसंबर को देर रात 3 बजकर 32 मिनट पर शुरू होकर 20 दिसंबर को देर रात 2 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1