Raksha Bandhan 2021

Raksha Bandhan 2021: जानें राखी बांधने का ये उत्तम मुहूर्त्त

Raksha Bandhan 2021: इस बार रक्षाबंधन 22 अगस्त 2021 दिन रविवार को पड़ रहा है. ऐसे में हमें यह जानना बहुत जरूरी है कि Raksha Bandhan के लिए सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त्त कब है, जो अति शुभ फलदायी साबित हो। बता दें कि Raksha Bandhan हर साल श्रावणी पूर्णिमा को मनाया जाता है। पं.दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार इस वर्ष व्रत के लिए पूर्णिमा का मान 21 अगस्त शनिवार एवं स्नान दान सहित श्रावणी पूर्णिमा एवं Raksha Bandhan का यह पर्व 22 अगस्त 2021 दिन रविवार को पड़ रहा है।

कब होगी पूर्णिमा तिथि
पं.दिवाकर त्रिपाठी बताते हैं कि पूर्णिमा तिथि का मान 21 अगस्त दिन शनिवार को सायं 6 बजकर 10 मिनट से ही लग जाएगा, जो कि 22 अगस्त दिन रविवार को दोपहर बाद शाम 5 बजकर 1 मिनट तक रहेगा। उदया तिथि में पूर्णिमा का मान सूर्योदय काल से दोपहर बाद शाम 5:01 बजे तक होगा। इस वर्ष पूर्णिमा तिथि में भद्रा का वास नहीं होने से पूरे पूर्णिमा काल मे Raksha Bandhan का कार्य किया जा सकता।

-सुबह 7:00 बजे 10:20 बजे तक चार एवं लाभ चौघड़िया.
-दिन में दोपहर 1:40 बजे से 3:10 बजे तक शुभ चौघड़िया का मान होगा.

साथ ही चन्द्रमा का संचरण मकर राशि से कुम्भ राशि में सुबह 8:35 बजे होगा, इसी के साथ पंचक प्रारम्भ हो जायेगा। अतः सूर्योदय बाद 7 बजे से 8:35 बजे तक Raksha Bandhan कार्य हेतु सर्वश्रेष्ठ एवं अति शुभफल दायी मुहूर्त्त होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1