July 2021 Festival List

जानिए जुलाई महिने में पड़ रहे हैं कौन से व्रत-त्योहार

July 2021 Festival List: जुलाई माह की शुरुआत होने वाली है. हिंदू धर्म के अनुसार ये महीना पावन और शुभ होता है। July का महीना आध्यात्मिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस महीने में कई महत्वपूर्ण पर्व और त्‍योहार मनाए जाते हैं। हिंदू पंचांग के मुताबिक जुलाई 2021 में आषाढ़ माह में मनाए जाने वाले कुछ प्रमुख व्रत और त्योहार जैसे योगिनी एकादशी, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, देवशयनी एकादशी, आषाढ़ पूर्णिमा और संकष्टी चतुर्थ पड़ेंगे। इस वर्ष July के महीने में ही देवशयनी एकादशी पड़ने वाली है जिसके बाद करीब 4 महीनों तक कोई शुभ कार्य नहीं किए जाएंगे। आइए जानते हैं इस महीने किस दिन कौन सा त्योहार पड़ेगा. हर दिन एक जैसा नहीं होता। कभी कोई दिन आपके लिए किसी शुभ समाचार की सौगात लेकर आता है तो कोई दिन कई अनपेक्षित चुनौतियां भी खड़ी कर देता है।

जुलाई माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

05 जुलाई (सोमवार)- योगिनी एकादशी

07 जुलाई (बुधवार)- प्रदोष व्रत

08 जुलाई (गुरुवार)- मासिक शिवरात्रि

09 जुलाई (शुक्रवार)- हलहारिणी अमावस्या

11 जुलाई (रविवार)- आषाढ़ शुक्ल पक्ष तथा गुप्त नवरात्रि प्रारंभ तिथि

12 जुलाई (सोमवार)- जगन्नाथ रथ यात्रा

13 जुलाई (मंगलवार)- विनायक चतुर्थी

15 जुलाई (गुरुवार)- साई टेऊंराम जयंती

16 जुलाई (शुक्रवार)- मां ताप्ती जयंती और कर्क संक्रांत‍ि

18 जुलाई (रविवार)- गुप्त नवरात्रि पारण और भड़ली नवमी

19 जुलाई (सोमवार)- आशा दशमी

20 जुलाई (मंगलवार)- देवशयनी एकादशी

21 जुलाई (बुधवार)- प्रदोष व्रत,‌‌ वामन द्वादशी, वासुदेव द्वादशी और ईद-उल जुहा (बकरीद)

22 जुलाई (गुरुवार)- विजया पार्वती व्रत और मंगला तेरस

23 जुलाई (शुक्रवार)- आषाढ़ पूर्णिमा, चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य तिलक जयंती

24 जुलाई (शनिवार)- गुरु पूर्णिमा

26 जुलाई (सोमवार)- श्रावण मास का पहला सोमवार

27 जुलाई (मंगलवार)- संकष्टी चतुर्थी और मंगला गौरी व्रत

28 जुलाई (बुधवार)- मौना पंचमी और नाग मरुस्थले

30 जुलाई (शुक्रवार)- शीतला सप्तमी व्रत

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1